सावन के प्रथम दिन जानें अपना राशिफल,इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता - Smachar

Header Ads

Breaking News

सावन के प्रथम दिन जानें अपना राशिफल,इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता

सावन के प्रथम दिन जानें अपना राशिफल,इन राशियों को मिलेगी अपार सफलता 


मेष 

आज का दिन लाभ में वृद्धि दिलाने वाला दिन हो सकता है। समय के साथ तौर तरीकों में बदलाव कर लें, परिणाम अच्छे मिलेंगे। आज आपको भौतिक सुख साधनों में वृद्धि मिलेगी। कामकाज में आज के दिन उच्चाधिकारियों की मदद मिलेगी।


वृष

आज का दिन वृष राशियों के लिए मिला जुला रगने वाला है धीमी गति से चल रही योजना में तेजी आयेगी। कामकाज में आपका अधिकारियों से मेलजोल लाभदायक रहने वाला है। साहसिक प्रयत्नों से अभीष्ट फल की प्राप्ति होगी यानि किसी कार्य के लिए बेहतर फल मिलेगा।


मिथुन 

 मिथुन राशि के जातकों को आज जो काम सोच के निकलें हैं, उसे पूरा करने में किसी का सहयोग मिलेगा। लेकिन किसी काम की वजह से आकस्मिक खर्च होगा। नए लोगों से मिलने के दौरान थोड़ी सतर्कता बरतनी जरूरी है विश्वास जल्दी ना करें।


कर्क 

इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन कई घरेलू मामले को सुलझाने का दिन साबित होगा। घर में बुजुर्गो के स्वारूथ्य पर खर्च होगा, कानूनी मामले सुलझेंगे, समय पर सोचे हुये कार्यो की पूर्ति होगी। किसी निजी कार्यो में सफलता मिलेगी।


सिंह 

इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा तो थोड़ा सामान्य रहने वाला है आकस्मिक लाभ का अवसर मिलेगा, भावुकता में लिये गये फैसले बदलने पड़ सकते हैं, आकस्मिक खर्च होगा, पारिवारिक सुख सुविधा प्राप्त होगी।


कन्या 

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन धार्मिक यात्रा हो सकती है। अपनी वाणी पर कंट्रोल करें रूखे व्यवहार से परिचितों को नाराज कर सकते हैं, नवीन योजनाओं का शुभारंभ होगा, कार्य में इच्छानुसार सफलता मिलेगी।


तुला 

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन उच्च अध्ययन में बड़ी सफलता प्राप्त होगी, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी संबंधी प्रयासों में सफलता मिलेगी, राजकीय सहयोग मिलेगा।


वृश्चिक

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन व्यापारिक यात्रा का योग है, रोकटोक के चलते कार्यस्थल पर विवाद संभव है, धार्मिक सत्संग से प्रसन्नता रहेगी, इच्छा के अनुकूल कार्य बनेंगे।


धनु 

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन लोग दबाव बनाने का प्रयास करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, मनोंवाछित कार्यो में सफलता मिलेगी, मांगलिक कार्य बनेंगे।


मकर

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन कारोबारी विस्तार की योजना सफल होगी,जिद में लिये फैसले जी का जंजाल बन सकते हैं, व्यवसायिक व्यस्तता रहेगी, अतिथि आगमन होगा।


कुम्भ 

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन भूमि भवन के क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा, ले-देकर काम कराने की योजना सफल होगी, आर्थिक लेनदेन में सावधानी रखें, कार्य की अधिकता रहेगी।


मीन 

इस राशि के जातकों के लिए आज के दिन वैचारिक गतिरोध दूर होंगे, कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी, संतान के कारण आपको भावनात्मक पीड़ा हो सकती है, नवीन प्रयासों में सफलता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं