इन राशियों के जातक अनजान लोगों पर भरोसा ना करे, जाने का राशि फल
इन राशियों के जातक अनजान लोगों पर भरोसा ना करे, जाने का राशि फल
मेष
आप अपने क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें. अकारण किसी से वाद हो सकता है. व्यापार में बार-बार अपना निर्णय न बदलें. इससे आपके सहयोगियों के मध्य हताशा एवं असमंजस बढ़ेगा. रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से दूरी बनाकर रखें. विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन संबंधी कार्य को टालने से बचें. उद्योग धंधे की बाधा परिजनों एवं मित्रों की सहयोग से दूर होगी. राजनीतिक क्षेत्र में राजनीतिक कौशल के प्रशंसा होगी. गुप्त शत्रु व विरोधियों से सावधान रहें. शराब का सेवन कर वाहन ना चलाएं अन्यथा आपको हवालात की हवा खानी पड़ सकती है.
वृष
आपकी कोई मनोकामना पूरी होगी. किसी उच्चाधिकारी व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा. किसी व्यापारिक व्यक्ति के कारण व्यापार में उन्नतिकारक परिवर्तन होने के संकेत मिल रहे हैं. नौकरी में आपकी लगन एवं ईमानदार आपके उच्च अधिकारी को प्रभावित करेगी. वस्त्र, आभूषण, अध्ययन आदि के व्यापार में लोगों को कोई विशेष सफलता मिलने के संकेत मिल रहे है. किसी पुराने मामले में समझौते का दबाव आपके ऊपर बना रहेगा. विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई की बजाय घूमने फिरने में अधिक रुचि रहेगी. नौकरी में आपके द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. राजनीति में लाभ का पद प्राप्त हो सकता है
मिथुन
व्यापार में सगे संबंधीयों इष्ट मित्रों के सहयोग से व्यापार गति पकड़ेगा. कार्यक्षेत्र में कुछ मुश्किल कम होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संपर्क बनेंगे. अपने ऊपर विश्वास रखें. उद्योग धंधे के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को उद्योग धंधे में लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे. ीविका नौकरी के क्षेत्र में संलग्न लोगों को परिश्रम का फल प्राप्त होगा. मन में संतुष्टि बढ़ेगी. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. राजनीति में उच्च पद एवं प्रतिष्ठा प्राप्त बढ़ेगी. वाहन सुख उत्तम रहेगा
कर्क
अपनी आवश्यकताओं को अधिक न बढ़ने दें. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें. गुप्त शत्रु आपकी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे. कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. व्यापार में मन लगाकर कार्य करें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान आपको मिल सकती है. राजनीति में पद बढ़ेगा. शासन सत्ता से जुड़े लोगों को नवीन दायित्व मिलेंगे.
सिंह
बनते बनते कार्यों में व्यवधान आयेंगे. किसी के बहकावे में न आएं. अपने बुद्धि विवेक से कार्य करें. सामाजिक कार्यों के प्रति रुचि कम होगी. व्यावसायिक क्षेत्र में विघ्न एवं बाधा का सामना करना पड़ेगा. जीविका के क्षेत्र में लगे लोगों को अपने सहयोगियों के साथ अधिक तालमेल बनाने की आवश्यकता रहेगी. विरोधी पक्ष आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं.
कन्या
नौकरी की तलाश पूरी होगी. मजदूर को कार्य करने को मिलेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में कार्यरत लोगों को भी महत्वपूर्ण कार्य करने की जिम्मेदारी मिलेगी. जिससे कार्य क्षेत्र में उनका प्रभाव बढ़ेगा. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सरकार के जनकल्याण के कार्य की जिम्मेदारी आपको प्राप्त होगी. भूमि ,संबंधी कार्य में लगे लोगों को सफलता मिलेगी. नवीन व्यापार शुरू कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में इधर-उधर की बातों की बजाय अपने कार्य पर ध्यान दें. अपने गुप्त योजना को किसी अन्य के सामने उजागर न करें. कार्य की गंभीरता के अनुसार अपना ध्यान उसे पर फोकस करें.
तुला
कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा. शरीर में आलस्य भरा रहेगा. राजनीति में सावधानी बरतें. किसी कार्य में बनते बनते व्यवधान आ सकता है. निकिसी अनजान व्यक्ति पर अधिक भरोसा घातक सिद्ध हो सकता है. परिवार में कोई शुभ घटना घट सकती है. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलने को शुभ समाचार मिलेगा. वाहन उद्योग से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आ सकता है. छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ेगा.
वृश्चिक
कार्यक्षेत्र में जोखिमपूर्ण कार्य को करने में सफल होंगे. व्यापार में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. व्यवहार सहयोगात्मक रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. पैतृक धन संपत्ति आपको मिलेगी. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय से लाभ होगा. फोर्स से जुड़े लोगों को शत्रु पक्ष अथवा विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कोई काफी समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. राजनीति में आपके नेतृत्व की सरगना होगी. दलाली, दबंग आदि करने वाले लोगों को उन्नति एवं सफलता प्राप्त होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को उनके पुरुषार्थ एवं समाज के लिए अपने बॉस से सराहना प्राप्त होगी.
धनु
रोजगार प्राप्त होगा. नौकरी में उच्चाधिकारी का सहयोग बना रहेगा. राजनीति, लेखन कार्य से जुड़े लोगों को उच्च सफलता प्राप्त होगी. किसी पुराने मुकदमे में छुटकारा मिलेगा. जेल से मुक्त होंगे. समाज में आपके अच्छे कार्यों की सराहना होगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य अथवा लंबी दूरी की यात्रा पर जाना सफल होगा. धार्मिक आयोजन के संयोजन की जिम्मेदारी मिल सकती है. अपने कार्य पर फोकस करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. कार्यस्थल पर सुख सुविधा प्राप्त होगी. अपने नेतृत्व में कोई बड़ा सफलता मिलेगी.
मकर
दिन की शुरुआत अत्यंत शुभ समाचार के साथ होगी. कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा. किसी की व्यक्ति का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में विस्तार करने की योजना सफल होगी. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. अभिनय के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. भूमि के विक्रय की योजना सफल होगी. विदेश यात्रा की अभिलाषा पूरी हो सकती है. रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ने की योग बनेंगे.
कुंभ
बैंक में जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा. व्यापार में किसी परिजन का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. आपको शारीरिक श्रम अधिक करना पड़ सकता है. विभिन्न फर्म अथवा उद्योग से जुड़े उनके प्रतिनिधियों को भाग दौड़ की अपेक्षा सफलता कम मिलेगी. राजनीति में आपकी प्रभाव पूर्ण भाषा शैली के कारण उच्च पद मिल सकता है. किसी की साझेदारी में कार्य करने से हानि हो सकती है. अपने शत्रुओं व विरोधियों को अपनी कमजोरी का पता न चलने दे. अन्यथा वे आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं.
मीन
किसी महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न आ सकता है. गृहस्थ जीवन में जीवन साथी सहयोगी सिद्ध होगा. भोग विलास सामग्री पर अत्यधिक धन खर्च करेंगे. कार्य क्षेत्र में अधिक अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी. नौकरी में झूठा आरोप लग सकता है. व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात झगड़े तक पहुंच सकते है. किसी की बुरी बात को दिल से न लगाएं. राजनीतिक विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं. किसी अनचाही यात्रा पर जाने से बचें. किसी अभिन्न मित्र से बिना वजह अनबन हो सकती है. किसी के बहकावे में न आए. व्यर्थ तनाव होगा.
आज का पंचाग
चतुर्थी, शुक्ल पक्ष, भाद्रपद गणेश चतुर्थी |
तिथि | चतुर्थी | 17:36:41 |
पक्ष | शुक्ल | |
नक्षत्र | चित्रा | 12:33:04 |
योग | ब्रह्म | 23:15:06 |
करण | विष्टि भद्र | 17:36:42 |
वार | शनिवार |
माह (अमावस्यांत) | भाद्रपद | |
माह (पूर्णिमांत) | भाद्रपद | |
चन्द्र राशि | तुला | |
सूर्य राशि | सिंह | |
रितु | शरद | |
आयन | दक्षिणायण | |
संवत्सर | क्रोधी | |
संवत्सर (उत्तर) | कालयुक्त | |
विक्रम संवत | 2081 विक्रम संवत | |
गुजराती संवत | 2080 विक्रम संवत | |
शक संवत | 1946 शक संवत | |
कलि संवत | 5125 कलि संवत |
सौर प्रविष्टे | 23, भाद्रपद |
सूर्योदय | 06:08:25 | सूर्यास्त | 18:42:11 |
दिन काल | 12:33:46 | रात्री काल | 11:26:48 |
चंद्रोदय | 09:40:06 | चंद्रास्त | 20:47:07 |
कोई टिप्पणी नहीं