कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चरस की बरामद
कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चरस की बरामद
कुल्लू :- पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा एक बार फिर से नशे के खिलाफ सफलता हासिल करते हुए खलाड़ा नाला में नाकाबंदी के दौरान राहुल ठाकुर (20 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह (निवासी गांव जिंदी डाकघर शालंग तहसील व जिला कुल्लू) के कब्जे से 203 ग्राम चरस/ कैनाविस बरामद की है ।
इस संदर्भ में उपरोक्त आरोपी राहुल ठाकुर के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके इसे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । मामले में आगामी जांच जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं