HRTC बस में युवक से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

HRTC बस में युवक से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद

HRTC बस में युवक से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद 

मंडी:- ज़िला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे पर बिजनी के पास एक एचआरटीसी बस में एक युवक के पास से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक की पहचान शिवम 28 वर्ष निवासी रामनगर मंडी के रूप में हुई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी ज़िला पुलिस की एसआईयू टीम ने मंडी पठानकोट हाईवे पर बिजनी के पास नाका लगा रखा था। तभी एक बस जो जोगिंद्रनगर से मंडी की तरफ जा रही थी को रोक गया तथा चेकिंग की गई। तलाशी लेने पर एक युवक के बैग से 13.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है तथा वीरवर को न्यायलय में पेश कर दिया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है कि उसने कहां से लिया और कहां लेकर जा रहा था। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध उनका ये अभियान आगे भी जारी रहेगा। इससे जुड़े अपराधियों को जरा भी बख्शा नहीं जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं