तलाड़ा में पेड़ से टकराई निजी बस, सवारियों को आई चोटें
तलाड़ा में पेड़ से टकराई निजी बस, सवारियों को आई चोटें
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढे बारह बजे जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर पड़ते तलाड़ा में एक निजी बस पेड़ से टकरा गई। जिस दौरान कुछ सवारियों को चोटें आई हैं।
इस बारे करीब 3 बजे जानकारी देते हुए कुछ लोगों ने बताया कि तलाड़ा में अचानक एक मोटरसाइकल को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ भी गिर गया। तो वहीं कुछ सवारियों को भी चोटें आई हैं। जिन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं