गुना में जन्मदिन की पार्टी से जुड़ा खौफनाक मर्डर,बहन के बर्थडे केक काटने वाले चाकू से युवक की हत्या, 7 आरोपी दबोचे गए
गुना में जन्मदिन की पार्टी से जुड़ा खौफनाक मर्डर,बहन के बर्थडे केक काटने वाले चाकू से युवक की हत्या, 7 आरोपी दबोचे गए
गुना (मध्य प्रदेश) गुना जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 21 अगस्त को नानाखेड़ी मंडी परिसर में अनिल करोसिया नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हैरानी की बात यह है कि जिस चाकू से आरोपी ने अपनी बहन का जन्मदिन का केक काटा था, उसी से इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी कुछ ही घंटों में सुलझाते हुए 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। शनिवार को गुना एसपी अंकित सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।
पुरानी रंजिश बनी वजह
जांच में सामने आया कि मृतक अनिल करोसिया और मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ टिंगा के बीच पहले से ही तनातनी थी। बताया जा रहा है कि अनिल ने आरोपी की बहन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज़ होकर अभिषेक ने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
पहले बहन का बर्थडे, फिर खून
योजना के तहत आरोपियों ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से एक धारदार चाकू मंगवाया। 20 अगस्त को उसी चाकू से अभिषेक ने अपनी बहन का जन्मदिन का केक काटा। अगले ही दिन, यानी 21 अगस्त को, उसी चाकू का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या में किया गया। पुलिस के मुताबिक यह हत्या केवल व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा नहीं थी, बल्कि आरोपियों का उद्देश्य शहर में दहशत फैलाना और अपनी गैंग का दबदबा दिखाना भी था।
चचेरे भाई ने जताया शक, CCTV ने खोली पोल
अनिल के चचेरे भाई राजकुमार करोसिया ने हत्या का शक अभिषेक टिंगा, ललित चंदेल, अंकित अन्नोटिया और उनके साथियों पर जताया था। जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन संदिग्ध युवक भागते हुए नजर आए। इनमें से एक की पहचान ललित चंदेल उर्फ गच्छा के रूप में हुई। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया।
6 घंटे में बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 6 घंटे में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अंकित कुशवाह, कल्लू उर्फ रोहित कुशवाह, गज्जू उर्फ गजाधर कुशवाह, अभिषेक उर्फ टिंगा केवट, कपिल सगर, चिन्नू उर्फ गर्वित जाटव और ललित चंदेल उर्फ गच्छा शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त दो हॉकी, ऑनलाइन ऑर्डर किया गया मोबाइल फोन, अपराध के समय पहने गए कपड़े और अन्य सबूत बरामद किए हैं।
फिलहाल फरार आरोपी अंकित अन्नोटिया की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुरक्षा और अपराध नियंत्रण पर सवाल
यह वारदात केवल आपसी रंजिश का मामला नहीं, बल्कि शहर में अपराधियों के बढ़ते हौसले का संकेत भी है। जन्मदिन जैसे निजी समारोह को खून-खराबे में बदल देने वाली इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं