आदमपुर में भीषण हादसा: गैस टैंकर विस्फोट से मचा हाहाकार, कई घर-दुकानें जलीं, सौ से अधिक लोग झुलसे
आदमपुर में भीषण हादसा: गैस टैंकर विस्फोट से मचा हाहाकार, कई घर-दुकानें जलीं, सौ से अधिक लोग झुलसे
जालंधर: पंजाब के आदमपुर क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर-होशियारपुर राष्ट्रीय मार्ग पर मंडियाला अड्डे के समीप एक एलपीजी गैस टैंकर पलटने के बाद भीषण आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते टैंकर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी गूंज पूरे इलाके में सुनाई दी। धमाके से आसपास की कई दुकानों और घरों की छतें उड़ गईं तथा पूरा गांव लपटों में घिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लोगों को शुरू में यह बम धमाका लगा। गैस रिसाव और आग की तीव्रता के कारण घटनास्थल से तीन-चार किलोमीटर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने घर-बार छोड़ सुरक्षित स्थानों और अस्थायी डेरों में शरण लेने को मजबूर हो गए।
हादसे में अब तक करीब 100 लोगों के झुलसने की आशंका जताई गई है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर आवागमन रोक दिया। वहीं, दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगातार जुटी हुई हैं। प्रशासन ने बचाव दलों को राहत कार्यों में लगाया है और घरों में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
गांव के रहने वाले गुरमुख सिंह, जो इस घटना के चश्मदीद हैं, ने बताया कि हादसा तब हुआ जब गैस टैंकर एक अन्य वाहन से टकराकर पलट गया। टकराते ही उसमें धमाका हो गया और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि गैस टैंकरों और सिलेंडर ढोने वाले वाहनों के परिवहन में अतिरिक्त सतर्कता बरतना कितना आवश्यक है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।
इस भीषण हादसे को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, धैर्य बनाए रखें और राहत एवं बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
कोई टिप्पणी नहीं