शिमला की रामचंद्र चौक पर भारी लैंडस्लाइड, कई मकान खतरे में; स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला की रामचंद्र चौक पर भारी लैंडस्लाइड, कई मकान खतरे में; स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

 शिमला की रामचंद्र चौक पर भारी लैंडस्लाइड, कई मकान खतरे में; स्थिति का जायज़ा लेने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष


शिमला : गायत्री गर्ग /

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने राज्यभर में तबाही मचा रखी है। राजधानी शिमला भी इस आपदा से अछूता नहीं है। सोमवार देर रात शिमला के रामचंद्र चौक क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।

कई घर खतरे की जद में

भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि बड़ी मात्रा में मलबा सड़कों और आसपास के क्षेत्रों में फैल गया। इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई बल्कि कई मकान भी खतरे की जद में आ गए। इस इलाके में ही कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का सरकारी आवास भी मौजूद है, जिस कारण प्रशासन भी तुरंत सतर्क हो गया।

बिजली और पेड़ ढहे

भूस्खलन के दौरान भारी मात्रा में पेड़ और बिजली के खंभे भी इसकी चपेट में आ गए। परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति रातभर बाधित रही। अंधेरे में लोग घरों से बाहर निकलने तक से डर रहे थे।

जयराम ठाकुर पहुंचे मौके पर

मंगलवार सुबह विधानसभा जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर स्वयं रामचंद्र चौक पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत की और हालात की गंभीरता को समझा।

जयराम ठाकुर ने जताई चिंता

जयराम ठाकुर ने कहा कि—

“भूस्खलन की वजह से भारी नुकसान हुआ है और कई मकान खतरे की स्थिति में हैं।”

“प्रदेश भर में बारिश से आपदा की यही तस्वीर देखने को मिल रही है, जो बेहद चिंताजनक है।”

“हिमाचल सरकार को आपदा से निपटने के लिए ठोस और दीर्घकालिक योजना बनानी होगी।”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस डंगे (retaining wall) को इस क्षेत्र में महज़ एक साल पहले बनाया गया था, वह अब धराशायी हो गया है। इससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

लोगों में दहशत, प्रशासन अलर्ट

भूस्खलन के कारण स्थानीय लोग दहशत में हैं। इलाके में नगर निगम, PWD और बिजली विभाग की टीमें राहत और बहाली कार्य में जुट गई हैं। प्रशासन का कहना है कि प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना है।

कोई टिप्पणी नहीं