रामचंद्रा चौक शिमला में भूस्खलन, विधायक हरीश जनार्था ने किया मौके का निरीक्षण
रामचंद्रा चौक शिमला में भूस्खलन, विधायक हरीश जनार्था ने किया मौके का निरीक्षण
शिमला : गायत्री गर्ग /
राजधानी शिमला में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार देर रात रामचंद्रा चौक क्षेत्र में भारी भूस्खलन होने से इलाके की मुख्य सड़क पूरी तरह बंद हो गई। इस कारण स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बच्चों की आवाजाही प्रभावित
भूस्खलन से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आने के कारण रामचंद्रा चौक से हैनॉल्ट पब्लिक स्कूल तक का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इसके चलते बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी समस्या आ रही थी। वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई, जिससे क्षेत्रवासियों को भी रोज़मर्रा की आवाजाही में कठिनाई हुई।
विधायक ने लिया त्वरित एक्शन
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शिमला शहरी विधायक श्री हरीश जनार्था आज सुबह सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायज़ा लिया और तुरंत संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर राहत व बहाली कार्य शुरू करने के आदेश दिए।
विधायक जनार्था ने कहा कि बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन को लोगों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी होगी।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ मौजूदा वार्ड पार्षद शिनम कटारिया, युवा नेता वीरेंद्र बांशटू, नगर निगम कमिश्नर भूपेंद्र अत्री, नगर निगम एक्सियन राजेश, पीडब्ल्यूडी एक्सियन, वन विभाग के डीएफओ श्री पवन, बिजली बोर्ड के एसडीओ सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
तत्काल बहाली के निर्देश
विधायक जनार्था ने मौके पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि—
सड़क पर जमा मलबा तुरंत हटाया जाए।
बच्चों के स्कूल आने-जाने की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।
यदि आवश्यक हो तो अतिरिक्त मशीनरी और जनशक्ति लगाकर कार्य पूरा किया जाए।
लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जाएं।
स्थानीय लोगों को दिलाया भरोसा
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ राहत व बहाली कार्य में जुटा है और जल्द ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बच्चों और क्षेत्रवासियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं