सिकरा दा परोह में शराब ठेका डकैती मामला, देहरा पुलिस ने सभी आरोपी दबोचे
सिकरा दा परोह में शराब ठेका डकैती मामला, देहरा पुलिस ने सभी आरोपी दबोचे
देहरा: पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत सिकरा दा परोह में 20 मार्च 2025 को शराब के ठेका पर कुछ अपराधियों द्वारा डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस थाना रक्कड़ में मुकदमा संख्या 22/25, दिनांक 21 मार्च 2025, अधीन धारा 310(2) बीएनएस दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने घटना के 24 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनमें से 2 नाबालिग थे।
मुकदमे की आगे की तफ्तीश और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस ने 18 अगस्त 2025 को एक अन्य आरोपी अमरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी कराहल कलां, जिला कपूरथला (पंजाब), उम्र 25 वर्ष को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अब तक इस मामले में पुलिस अपराधियों से निम्नलिखित बरामदगी कर चुकी हैः
रूपय 6000 नकद
1 टाटा एवेंजर गाड़ी
वारदात में प्रयुक्त हथियार: 1 कृपाण, 1 दरात, 1 खंडा, 1 बेसबॉल बैट और 1 दस्ता
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में सभी संभावित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कानूनी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं