राजकीय महाविद्यालय शिवनगर ने रैली व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर ने रैली व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
शिवनगर राजकीय महाविद्यालय शिवनगर द्वारा एड्स जागरूकता एवं नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहट तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
रैली में दिया सामाजिक संदेश
रैली का नेतृत्व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह और रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. नीतिका शर्मा ने किया। विद्यार्थियों ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं और लोगों से एड्स व नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में युवाओं को इन अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि लोग जागरूक हों और गलत आदतों से बच सकें। उन्होंने कहा कि एड्स जैसी बीमारियों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है।
लाहट विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
रैली के बाद लाहट विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में रेड रिबन क्लब के पीयर एजुकेटर्स ने विद्यार्थियों को एड्स के कारण, बचाव के उपाय, उपचार की उपलब्धता, वैक्सीनेशन और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों के सवालों के उत्तर भी दिए गए ताकि वे विषय को गहराई से समझ सकें और समाज में आगे जाकर दूसरों को जागरूक कर सकें।
फ्लायर्स का वितरण
कार्यशाला के अंतर्गत पीयर एजुकेटर्स द्वारा तैयार किए गए फ्लायर्स शिवनगर बाज़ार और आसपास के क्षेत्र में वितरित किए गए। इन फ्लायर्स में नशे के दुष्प्रभाव, एड्स से बचाव तथा आवश्यक जानकारी सरल भाषा में दी गई थी। बच्चों और युवाओं ने भी इन फ्लायर्स को लोगों तक पहुँचाने में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिक्षकों और स्वयंसेवकों की भागीदारी
इस अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. विवेकानंद शर्मा, डॉ. योगेश पांडेय सहित कई अध्यापक मौजूद रहे। वहीं स्वयंसेवी वंश, वनीत, पल्लवी, तमन्ना, विशाल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
सामाजिक सरोकार की ओर कदम
इस कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों को जागरूक किया बल्कि स्थानीय लोगों को भी एड्स और नशे जैसी गंभीर सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरित किया। आयोजन को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब, महाविद्यालय प्रशासन और स्थानीय विद्यालय के
सहयोग की अहम भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं