मणिमहेश यात्रा में तीन श्रद्धालुओं की मौत, खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित
मणिमहेश यात्रा में तीन श्रद्धालुओं की मौत, खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित
(भरमौर/चंबा : जितेन्द्र खन्ना)
मणिमहेश यात्रा के दौरान अलग-अलग घटनाओं में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रशासन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की गई है।
जानकारी के अनुसार, पठानकोट जिले के सुजानपुर के 18 वर्षीय अमन को बीती रात गंभीर अवस्था में रेस्क्यू किया गया था। लेकिन उपचार से पहले ही उसने गौरीकुंड में दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई।
इसी तरह, पठानकोट का ही 18 वर्षीय रोहित कुगती ट्रैक पर ठंड की चपेट में आ गया और उसने दम तोड़ दिया। उसका शव माउंटेन रेस्क्यू टीम और एनडीआरएफ द्वारा भरमौर लाया जा रहा है। वहीं, तीसरी घटना गुरदासपुर निवासी अनमोल के साथ हुई, जिसकी मौत भी ऑक्सीजन की कमी के कारण बताई जा रही है।
एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि खराब मौसम और सुरक्षा कारणों के चलते पिछले कल से ही यात्रा को रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है। पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कलसूंई जांगी और दुर्गेठी में बंद पड़ा है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है।
प्रशासन ने मणिमहेश की ओर जा रहे यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी हालत में रास्ते में आगे न बढ़ें और सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। अधिकारियों के अनुसार, जब तक मौसम सामान्य नहीं होता, यात्रा पर रोक जारी रहेगी।
लगातार हो रही बारिश से चंबा और भरमौर क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर यात्री मार्ग बंद हो चुके हैं और श्रद्धालु बीच रास्ते में ही फंसे हुए हैं। इन्हें स्थानीय स्तर पर सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं