हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का अहम भूमिका: किरण भड़ाना - Smachar

Header Ads

Breaking News

हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का अहम भूमिका: किरण भड़ाना

हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का अहम भूमिका: किरण भड़ाना 

उपायुक्त ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लादरचा मेले का किया शुभारंभ 

काज़ा ( ओम बौद्ध )

 ज़िला लाहौल एवं स्पीति के स्पीति का सुप्रसिद्व एवं पारंपरिक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लादरचा मेले के शुभारंभ अवसर पर आज काज़ा गोंपा से लादरचा मेला ग्राउंड तक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में उपायुक्त लाहौल एवं स्पीति किरण भड़ाना ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। शोभायात्रा पांरम्परिक वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ निकाली गई, जिसमें स्पीति के विभिन्न गोंपाओं से लामागण, चोमोगण, महिला मण्डल, जेएनवी लरी के छात्र, सहित सैंकड़ों की संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय लोग शामिल हुए।

उपायुक्त लाहौल एवं स्पीति किरण भड़ाना ने तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लादरचा मेले का विधिवत शुभारंभ भगवान बुद्ध के चरणों में दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त किरण भड़ाना ने लोगों को मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले और उत्सव हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेले एवं त्यौहारों की अहम भूमिका रहती है। स्पीति का यह पारंपरिक मेला भी प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है जिसे हर वर्ष बडे़ धूमधाम से मनाया जाता है और यह मेला सदियों पुराना मेला है। इस मेले की शुरुआत व्यापारिक मेले से हुई थी और चिचिम गांव के साथ लगते लादरचा ग्राउंड में यह मेला आयोजित किया जाता था। उसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काज़ा के प्रांगण में मनाया जाता था और अब यह मेला क्रिकेट मैदान काज़ा में मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति के आदान प्रदान में मेलों का बहुत बड़ा योगदान है इनके माध्यम से जहां लोगों को मेले में एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है वही व्यापार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ हमारी भावी पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति को जानने व समझने का मौका भी मिलता है।

उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं में जहां हमारी संस्कृति का विस्तार और संरक्षण होता है वहीं पर इससे लोगों एवं पर्यटकों का मनोरंजन भी होता है।

उपायुक्त ने मेला समिति द्वारा मेले के सफल आयोजन के लिए की गई तैयारी की सराहना की।  

इस अवसर पर मुख्य अतिथि किरण भड़ाना ने स्थानीय स्कूलों एवं विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया।

इससे पूर्व, मुख्य अतिथि किरण भड़ाना ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों एवं महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का अवलोकन भी किया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष मेला कमेटी एवं कार्यकारी एडीसी काज़ा शिखा सिमटिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह, थंका पेंटिंग व बुद्ध भगवान की प्रतिमा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने टीएसी सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायत काज़ा सहित विभिन्न गोंपाओं के लामागण और चोमोगणों को खतक व समृद्धि चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अध्यक्ष मेला कमेटी एवं कार्यकारी एडीसी शिखा सिमटिया ने मेेले का शुभारंभ करने के लिए उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मेले के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। 

इस अवसर पर जिला यूथ अध्यक्ष एवं टीएसी सदस्य केसंग रापचिक, टीएसी सदस्य सोनम तरगे व वीर भगत, प्रधान ग्राम पंचायत काज़ा सोनम डोलमा, डीएसपी अजय भारद्वाज, बीडीओ अंशुल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं