प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन
रिवालसर : अजय सूर्या
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रिवालसर के सौजन्य से 22 अगस्त 2025, दिन गुरुवार को सिविल अस्पताल रिवालसर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह जानकारी सोमवार शाम 5 बजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रिवालसर की सोमा दीदी ने ज़रूरतमंद रोगियों को समय पर जीवनदायी रक्त उपलब्ध कराना है। आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनकर “रक्तदान - महादान” को सार्थक करें।
पात्रता मानदंड,आयु: 18 से 60 वर्ष,वजन: 40 किलोग्राम से अधिक,किसी गंभीर रोग से मुक्त होना आवश्यक,रक्तदान से 3 माह पूर्व कोई प्रमुख शल्यक्रिया या रक्तदान न किया हो ।
आयोजकों ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की हानि नहीं होती, बल्कि इससे किसी ज़रूरतमंद को जीवनदान मिलता है। “आपके रक्त की एक बूंद किसी को नई ज़िंदगी दे सकती है” संदेश के साथ सभी इच्छुक रक्तदाताओं से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व में ही अपना पंजीकरण करवाएं।
ब्रह्मा कुमारीज रिवालसर ने विश्वास जताया है कि स्थानीय लोग इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और यह शिविर समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
स्थान: सिविल अस्पताल, रिवालसर
तिथि: 22 अगस्त 2025 (गुरुवार)
समय: प्रातः 11:00 बजे से
“रक्तदान – एक ऐसा दान, जिसमें न दर्द है, न हानि, बस किसी को जीवन मिलने की खुशी है।”
कोई टिप्पणी नहीं