"मां के नाम एक पेड़ – तृप्ता स्कूल के स्काउट-गाइड ने दी अनोखी सौगात"
"मां के नाम एक पेड़ – तृप्ता स्कूल के स्काउट-गाइड ने दी अनोखी सौगात"
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य पर विद्यालय प्रांगण में किया पौधा रोपण तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के बच्चों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार के फलदार और औषधीय और जीवन दायिनी ऑक्सीजन देने वाले अनेक प्रकार पौधों को लगाया गया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा जी बने भी पौधारोपण किया पेड़ लगाने का मुख्य विषय एक पेड़ मां के नाम रखा गया जिसमें बच्चों ने इस विषय को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपण किया विद्यालय स्काउड मास्टर अजयेंदर सिंह और विद्यालय गाइड कैप्टेन विजय कुमारी ने भी बच्चों के साथ पौधारोपण किया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संदेश में कहा कि स्काउड गाइड देश का ऐसा ग्रुप है जो आने बाली किसी भी प्रकार की समस्या को अपनी सूझ बुझ से हल करने में सक्षम हैं और देश में अच्छे नागरिक गुणों का बिकास करना ,आत्म निर्भरता ,युवाओं के चरित्र निमार्ण ,खेल कूद ,कैंपिंग ,समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसी गति विधियों का निर्माण करना होता है
कोई टिप्पणी नहीं