देहरा में खुला नया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पांच उपमंडल होंगे अधीन
देहरा में खुला नया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, पांच उपमंडल होंगे अधीन
स्थानीय लोगों को परिवहन सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, कई नए पदों का सृजन
शिमला/कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा के देहरा में नया क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह कार्यालय तत्काल प्रभाव से कार्य करना शुरू करेगा।
इस कदम से देहरा सहित आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोगों को परिवहन संबंधी कार्यों—जैसे वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट, कर जमा करवाने और अन्य सेवाओं—के लिए अब धर्मशाला, शाहपुर या कांगड़ा नहीं जाना पड़ेगा।
देहरा RTO का कार्यक्षेत्र
नवगठित देहरा RTO कार्यालय के अधीन निम्नलिखित पांच उपमंडल रखे गए हैं –
1. उपमंडल देहरा
2. उपमंडल ज्वाली
3. उपमंडल ज्वालामुखी
4. उपमंडल इंदौरा
5. उपमंडल फतेहपुर
इन क्षेत्रों के लोगों को अब स्थानीय स्तर पर ही परिवहन कार्यालय की सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी।
नए पदों का सृजन
नोटिफिकेशन के अनुसार, कार्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से कई नए पदों के सृजन की मंजूरी दी है –
पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान (Pay Scale) भर्ती का तरीका
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) 01 लेवल-16 (एच.पी. सिविल सेवा संशोधित वेतन नियम, 2022) प्रोन्नति (Promotion)
वरिष्ठ सहायक (Sr. Assistant) 01 लेवल-11 प्रोन्नति (Promotion)
मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) 01 लेवल-09 सीधी भर्ती (Direct Recruitment)
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) – JOA(IT) 02 लेवल-04 सीधी भर्ती (Direct Recruitment)
लोगों को मिलेगा बड़ा लाभ
नए कार्यालय के खुलने से –
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने/नवीनीकरण की सुविधा अब देहरा में ही उपलब्ध होगी।
वाहन पंजीकरण (Registration) और कर संबंधी कार्य नजदीकी स्तर पर पूरे किए जा सकेंगे।
टैक्सी, बस और ट्रक मालिकों को परमिट, फिटनेस व अन्य दस्तावेजों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों के रूप में रोज़गार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
सरकार की मंशा
सरकार का कहना है कि देहरा और उसके आसपास के क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति, आबादी और बढ़ते वाहन दबाव को देखते हुए लंबे समय से स्थानीय लोगों की यह मांग थी कि यहां एक अलग RTO कार्यालय
खोला जाए। अब यह कदम उठाकर सरकार ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं