हिमाचल सरकार ने किए IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिमाचल सरकार ने किए IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची

हिमाचल सरकार ने किए IPS अफसरों के तबादले, देखें पूरी सूची


(शिमला : गायत्री गर्ग) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विसेज बोर्ड की सिफारिशों पर पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग (सेक्शन-डी) की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अफसरों को जनहित में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार तबादले इस प्रकार हैं –

1. सुश्री रानी बिंदु, IPS (HP:2006)

वर्तमान पद : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पोस्टिंग की प्रतीक्षा में।

नई जिम्मेदारी : Inspector General of Police (Crime), हिमाचल प्रदेश, शिमला।

2. डॉ. डी.के. चौधरी, IPS (HP:2008)

वर्तमान पद : Deputy Inspector General of Police (Crime), शिमला

नई जिम्मेदारी : Principal, Police Training College, डरोह, जिला कांगड़ा।

3. सुश्री सौम्या संबसिवन, IPS (HP:2010)

वर्तमान पद : Deputy Inspector General of Police (Central Range), मंडी, साथ ही Police Training College, डरोह की प्रिंसिपल व Inspector General of Police (Northern Range), धर्मशाला का अतिरिक्त प्रभार।

नई जिम्मेदारी : Deputy Inspector General of Police (Northern Range), धर्मशाला (Inspector General of Police (Northern Range) के पद के स्थान पर)।

4. श्री राहुल नाथ, IPS (HP:2010)

वर्तमान पद : Deputy Inspector General of Police, State Vigilance & Anti-Corruption Bureau, शिमला।

नई जिम्मेदारी : Deputy Inspector General of Police (Central Range), मंडी (Inspector General of Police (Central Range), मंडी के पद के स्थान पर)।

5. श्री अरविंद चौधरी, IPS (HP:2017)

वर्तमान पद : Superintendent of Police, Police Training College, डरोह, जिला कांगड़ा।

नई जिम्मेदारी : Superintendent of Police (Leave Reserve), Police Headquarters, शिमला।

गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि अधिकारी वर्तमान विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद अपने-अपने पदभार से कार्यमुक्त होंगे और नई जिम्मेदारियां संभालेंगे।

इन तबादलों के बाद प्रदेश पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण स्तर पर फेरबदल देखने को मिला है।

कोई टिप्पणी नहीं