पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण हो रहे नुक्सान का जिम्मेवार कौन,
पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण हो रहे नुक्सान का जिम्मेवार कौन,
पर्यावरण प्रेमी ने माननीय उच्च न्यायलय को भेजी जानकारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार दोपहर बाद करीब एक बजे वीडियो व्यान जारी कर बताया कि पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण हो रहे नुक्सान के जो जिम्मेबार हैं.
उनकी जानकारी माननीय उच्च न्यायलय को भेज दी गईं है.
उन्होंने कहा सरकार ने बीबीएमबी प्रशासन के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज करबा दी है लेकिन क्या बीबीएमबी प्रशासन ही इसका जिम्मेबार है.
कहा पौंग डैम की एक कमेटी बनी होती है जिसमे जिला कांगड़ा प्रशासन व जिला होशियारपुर प्रशासन के साथ ही बीबीएमबी के अधिकारी शामिल होते हैं.
कहा यही सब पौंग डैम के जलस्तर पर निगरानी रखते हैं.
कहा देखने में आता है कि जहां पर तो आग लगने के बाद कुआँ खोदने की कहाबत चरितार्थ हो रही है.
उन्होने माननीय उच्च न्यायलय से अपील की है कि पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण हो रहे नुक्सान की जांच अपने स्तर पर करें.
कहा नहीं तो हर साल व्यानबाजी होती रहेंगी और हर साल नुक्सान होता रहेगा.


कोई टिप्पणी नहीं