14 सितंबर को कुल्लू में विद्युत आपूर्ति बाधित
बिजली लाइनों की मुरम्मत के चलते 14 सितंबर को कुल्लू में विद्युत आपूर्ति बाधित
कुल्लू : ओम बौद्ध /
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि 11 के० वी० ढालपुर-1 फीडर के अंतर्गत आने वाले लाइनों की मुरम्मत व आवश्यक रख रखाव हेतु इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों एलएमएस कॉलोनी लंका बेकर कुल्लू कॉलेज कॉलेज गर्ल हॉस्टल, कैटल ग्राउंड, महत बेहर रमणीक, फॉरेस्ट कॉलोनी, रमणीक एरिया, ढालपुर, बाला बेहड, सर्किट हाउस, अप्पर ढालपुर, होटल सरवरी, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल कुल्लू जीएम इंडस्ट्री, आईटीआई कुल्लू, इंडस्ट्री स्कूल, होटल शोभला अटल सदन, गौर निवास, देव सदन, ग्रीन पीस कॉलोनी, मियां बेहड़, पोस्ट ऑफिस व लोअर ढालपुर मार्केट आदि क्षेत्रों में दिनांक 14.09.2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या कार्य के पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं