आपदा प्रभावित 1425 परिवारों को राहत सामग्री वितरित, - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा प्रभावित 1425 परिवारों को राहत सामग्री वितरित,

 आपदा प्रभावित 1425 परिवारों को राहत सामग्री वितरित, एमिकेयर इंडिया व हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति का मानवीय सहयोग


मंडी : अजय सूर्या /

 अत्यधिक वर्षा के कारण प्रदेशभर में उत्पन्न आपदा की गंभीर परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 13 से 23 सितम्बर तक मंडी जिले के सिराज, करसोग, चुराग, निहरी, गोहर, बालीचौकी, सदर, जोगिन्दरनगर, गोपलपुर, धर्मपुर ब्लॉकों के कुल 1425 आपदा प्रभावित परिवारों को मानवीय कार्यक्रम के तहत राहत सामग्री वितरित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में सामाजिक संस्था एमिकेयर इंडिया, मुंबई के सहयोग से हिमाचल ज्ञान विज्ञान व तकनीकी एवं विकास समिति का समन्वय कार्य प्रमुख भूमिका निभा रहा है।


कार्यक्रम की शुरुआत कुथाह (सराज ब्लॉक) से की गई। एमिकेयर इंडिया के समन्वयक अभिजीत चटर्जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में अत्यधिक वर्षा के चलते जनजीवन अत्यंत कठिनाइयों का सामना कर रहा है। ऐसे समय में संस्था जनसामान्य की सहायता हेतु अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह कर रही है। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में परिवारिक किट, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट, स्वच्छ पानी हेतु किट, तिरपाल आदि शामिल हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से आपदा प्रभावित परिवारों के काम आएंगे।


समिति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल ज्ञान विज्ञान व तकनीकी विकास समिति पिछले चालीस वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर समाज का निर्माण करने में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में चिट्टे जैसे सिंथेटिक नशे की समस्या से भी समाज को बचाने हेतु समिति प्रदेश सरकार के साथ मिलकर सक्रिय कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आपदा प्रभावित जनों के पुनर्निर्माण कार्य में समिति पूरी निष्ठा से सहयोग करेगी।


तकनीकी एवं विकास समिति के उपाध्यक्ष डॉ. किशोर खोसला ने बताया कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण प्रदेश में आई भारी वर्षा व भूस्खलनों ने हजारों मकान, गऊशालाएं, खेती की भूमि व संपर्क मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कई लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं। ऐसे त्रासदीपूर्ण समय में समाजिक जन संगठन होने के नाते यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम प्रभावित परिवारों के पुनर्वास में हर संभव सहयोग करें।


कार्यक्रम के दौरान समिति के पूर्व अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया, जिला से डी. आर. ठाकुर, बालम राम, सिराज ब्लॉक के अध्यक्ष श्रीमती खेमदासी, सचिव खुबे राम व अन्य पंचायत के स्वयंसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण का कार्य संपन्न किया।

कोई टिप्पणी नहीं