भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता
भारतीय जवान किसान पार्टी भ्रष्टाचार,नशा तस्करी और ठेकेदारी प्रथा का बोलबाला सिरे चढ़कर बोला अब इसके खिलाफ पार्टी करेगी आवाज बुलंद- बालक राम शर्मा
भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारे देश प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ चुका है कि हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है जहां भी जाओ जिस विभाग में जाओ भ्रष्टाचार की बू आती है पहले आम आदमी गरीब असहाय बता कर नौकरी के लिए दौड़धूप करता है परन्तु जब कहीं नौकरी मिल जाती है या कोई पद मिल जाता है तो वह सीधे तरीके बात नहीं करते आधिकारी से मिलने के लिए के लिए बात करे तो तरह तरह के सवाल करके परेशान करते हैं अगर कोई समस्य सहित पत्र दिया हो उसके बारे जानकारी प्राप्त करनी हो तो बहुत से बहाने बनाकर व टाल-मटोल करके बाहर बैठने को बोलकर इंतजार करने के लिए बोलते है फिर कोई नहीं पूछता और फिर दोबारा पुछे तो ये पत्र हमारे पास नहीं हमें जानकारी नहीं साहब बाहर हैं अभी बिजी हैं आम गरीब असहाय को परेशान करते हैं अपना कोई मतलब हो तो बहुत अच्छे से बिनम्र बात करते हैं।
भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी भ्रष्टाचार नशा तस्कर और ठेकेदारी प्रथा का बोलबाला इतना बढ़ चुका है कि प्रशासन के विभाग भी अछूते नहीं रहे जिसमें कई लेवल पर ऐसा काम हो रहा है कि आम इंसान का जीना दुभर हो चुका है कुछ प्रशासनिक लोग ऐसे बन चुके हैं कि निचे वाले कर्मचारी अपने उच्च आधिकारिगण को सही बात नहीं बताते और आम समाज के लोग परेशान होकर चक्कर काट कर थक जाते परन्तु विभाग के कर्मचारी अपने आप को पता नहीं क्या समझ बैठते हैं वह भी उसी गांव समाज के लोग हैं परन्तु सब भूल कर लोगों को सही गाईड नहीं करते चाहे कोई 70 साल का हो या 60-50-40 साल का हो परन्तु बहुत से कर्मचारियों के बात करने का ढंग और व्यवहार एक घमंडी मगरूर जैसा होता है पता नहीं कुछ कर्मचारी बहुत अच्छे होते हैं परन्तु कुछ बहुत ही घमंडी मगरूरी से बात करते हैं पता नहीं क्यों कुछ लोग अपने अतीत को भूल जाते हैं किसी विभाग में किसी पद या कोई ऑपाईटमैंट पर बैठ जाते हैं तो अतीत को भूल जाते हैं अक्सर ऐसा देखने में आया है पद प्रतिष्ठा का घमंड न करे अपने अच्छे अनुशासन अच्छे आचरण का व्यावहार (Back ground) दिखाना चाहिए हमारे बिलासपुर में ऐसा ही देखने को मिल रहा है उम्र का लिहाज नहीं वरिष्ठता का भी कोई ध्यान नहीं ये आजकल अक्सर हो रहा है अपने अतीत को भूलने वाले के लिए ये शर्मनाक बात है अपने अतीत को समझने की जरूरत है आजकल शोसल मीडिय का समय है पता नहीं कब कोई विडिओ फुटेज फोटो डालकर समाज व न्युज में जनता के सामने आधिकारिगण को दिखा दे इसलिए सोच समझकर व्यवहार करें आम समाज गरीब असहाय लोंगों को परेशान न करें और आधिकारिगण को भी अपने सबोर्डीनेट पर ध्यान रखने की जरूरत है कि आपके अधिनस्थ (सबोर्डीनेट) कहीं आपकी तोहींन तो नहीं करवा रहे दिन प्रतिदिन समय बदलता जा रहा है अपना व अपनों का ख्याल रखें भारतीय जवान किसान पार्टी अगर जनता सहयोग व समर्थन और स्पोट करती है तो वह दिन दूर नहीं हमारे समाज में बदलाव नहीं परन्तु ये तभी संभव होगा जब आप सब लोग आम जनता हमारा साथ दोगे हमें ताक़तवर बनाओगे हम इसे जड़ तक खत्म करने की कोशिश करेंगे जागो और जगाओ देश बचाओ समाज बचाओ युवा बचाओ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ो। जयहिंद
कोई टिप्पणी नहीं