हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की राहत राशि नाकाफी : एपीएमसी चेयरमैन संजीब गुलेरिया
हिमाचल के लिए 1500 करोड़ की राहत राशि नाकाफी : एपीएमसी चेयरमैन संजीब गुलेरिया
रिवालसर : अजय सूर्या /
एपीएमसी चेयरमैन संजीब गुलेरिया ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को दी जा रही 1500 करोड़ रुपये की राहत राशि को आपदा प्रभावित प्रदेश के लिए बेहद अपर्याप्त करार दिया है। संजीब गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं, लेकिन आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही राशि मात्र ऊंट के मुंह में जीरे के समान है।
उन्होंने बताया कि इस बार मानसून ने 20 जून से प्रदेश में प्रवेश किया और तब से अब तक हिमाचल में करीब 4500 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। प्रदेशभर में सैकड़ों लोग जान की बाजी हार गए हैं, 6734 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए तथा हजारों परिवार बेघर हो चुके हैं।
गुलेरिया ने कहा, "1500 करोड़ रुपये की घोषणा प्रदेश के जख्मों पर नमक छिड़कने के समान है। यह राशि नुकसान की तुलना में अत्यंत कम है। प्रदेश पहले से ही आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, ऐसे में इस आपदा ने हालात और बदतर बना दिए हैं। प्रधानमंत्री को इस समय हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए।"
एपीएमसी चेयरमैन ने केंद्र सरकार की कंजूसी की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार इस आपदा के समय में प्रभावित लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और लोगों को राहत व पुनर्वास को लेकर पूरी तरह वचनबद्ध है।


कोई टिप्पणी नहीं