दरंग विधानसभा के औट, पलसेहड़, स्वाखरी, टिक्कर और कथयारी पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

दरंग विधानसभा के औट, पलसेहड़, स्वाखरी, टिक्कर और कथयारी पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

 आज दरंग विधानसभा के औट, पलसेहड़, स्वाखरी, टिक्कर और कथयारी पंचायतों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।


भूस्खलन से कई घरों को नुक़सान पहुँचा है और बागवानों की नकदी फसलें भी प्रभावित हुई हैं।

प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा राहत सामग्री भी उपलब्ध कराई।

प्रदेश सरकार से आग्रह है कि प्रभावित लोगों को शीघ्र व पर्याप्त सहायता प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं