कांगड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी को "भारत गौरव सम्मान -2025" प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित।
कांगड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी को "भारत गौरव सम्मान -2025" प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित।
राष्ट्रीय संस्था विश्व गुरु भारत फाउंडेशन ने समाज सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने पर कांगड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी को "भारत गौरव सम्मान -2025" प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित।
राष्ट्रीय संस्था शांति फाउंडेशन ने हिंदी गौरव सम्मान से अलंकृत किया।
दो प्रमुख राष्ट्रीय संस्थाओं ने मनमोहन चौधरी को किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट जिला कांगड़ा मे कार्यरत जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी को दो प्रमुख संस्थाओं ने सम्मानित किया है। जिनमे एक राष्ट्रीय संस्था "विश्व गुरु भारत फाउंडेशन" द्वारा समाज सेवा, बाल संरक्षण, बाल अधिकारों सम्बन्धी जागरूकता फैलाने एवं शिक्षा से बंचित बच्चों का दाखिला स्कूल मे करवाने जैसे कार्यों के लिए संस्था के संस्थापक डॉक्टर सच्चिदानंद झा शांडिल्य ने "भारत गौरव सम्मान-2025" से सम्मानित किया है। बहीं उत्तर प्रदेश की संस्था शांति फाउंडेशन ने "हिंदी गौरव सम्मान" देकर अलंकृत किया है। मनमोहन चौधरी ने राष्ट्रीय संस्था विश्व गुरु भारत फाउंडेशन के संस्थापक डॉक्टर सच्चिदानंद झा शांडिल्य व शांति फाउंडेशन संस्था से स्टेट अवार्डी शिक्षक सुनील आनंद का सम्मान देने के लिए आभार प्रकट किया है।
मनमोहन चौधरी का जीवन परिचय, शिक्षा एवं अनुभव:-
मनमोहन चौधरी पालमपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैँ। इनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो यह तीन विषयों हिंदी, राजनितिक शास्त्र व समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एम. ए) हैँ औऱ साथ में बी.एड, बी.पी.एड, हिंदी ऑनर, पी.जी.डी.सी.ए. एवं टेट उत्तीर्ण है। इन्होने लगातार दस वर्षों तक सरकारी व निजी विद्यालयों में अध्यापन कार्य भी किया है। वर्तमान में चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट में पिछले 12 सालों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैँ।
बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण से जुड़े मामलो का सफलतापूर्वक निपटारा:-
वर्तमान मे जिला काँगड़ा चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट मे बतौर जिला प्रभारी कार्यरत मनमोहन चौधरी पिछले 12 वर्षों से लगातार अपनी सेबाएँ दे रहे है और अब तक के अपने कार्यकाल मे लगभग 5900 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा कर चुके हैँ।
मनमोहन चौधरी ने बताया कि हमारी यूनिट ने बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं बाल संरक्षण मे पूरे प्रदेश भर मे सबसे ज्यादा मामले प्राप्त किये और उनका सफलतापूर्वक निपटारा किया। बच्चों की शिक्षा के सम्बन्ध मे बात करे तो जो बच्चे बीच मे स्कूल छोड़ चुके थे, या कभी स्कूल गए ही नहीं थे, ऐसे कई बच्चों का दाखिला स्कूल मे करवाया व उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा। जिला कांगड़ा मे हमने बहुत सारे बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने मे मदद की, जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, उन बच्चों को शेल्टर मे आश्रय दिलवाने मे मदद की। ऐसे शिशु जिनको कभी अपनों ने ही किसी मज़बूरीबश त्याग दिया ऐसे बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार शिशु गृह शिमला मे आश्रय प्रदान करवाया।
बाल अधिकारों की जागरूकता एवं 1098 के प्रचार प्रसार में योगदान:-
जिला कांगड़ा के लगभग सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, कॉलेज आईटीआई, पंचायत, स्लम एरिया व आंगनवाड़ी केंद्रों मे कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि कही भी कोई बच्चा किसी मुसीबत मे हो, या उनके साथ कोई यौन शोषण या छेड़छाड़ करता है, भिक्षावृति या बाल मजदूरी मे धकेलता है, बाल विवाह होता है, बच्चा नशा करता है या साइबर सुरक्षा सम्बन्धी सहायता चाहिए हो, या किसी को अपने आस-पास कोई ऐसा बच्चा नजर आता है जो अनाथ है या अर्ध अनाथ है उनकी सहायता के लिए हमें 1098 पर सूचित करे, ऐसे बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन टीम काफ़ी तत्परता से कार्य करती है।
मनमोहन चौधरी ने बताया कि अभी तक उन्होंने जिला के लगभग 15 विभागों से पत्राचार करके टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को अपने प्रयासों से स्कूलों, पंचायतों, बसों, टैक्सी, स्कूल बसों, औद्योगिक क्षेत्रों, सरकारी व निजी अस्पतालों, आंगनवाड़ी केंद्रों, होटल व रेस्टोरेंट सभी सरकारी विभागों, मुख्य मंदिरों, पुलिस स्टेशन, वाइन शॉप एवं वर्षाशालिकाओं आदि मे प्रदर्शित करवा दिया गया है।
अब तक प्राप्त पुरस्कार:-
जिला हेल्पलाइन के जिला प्रभारी मनमोहन चौधरी ने बताया कि बाल संरक्षण, शिक्षा और बाल अधिकारों की जानकारी प्रदान करने हेतु एवं कोरोना काल मे दी गई सेवाओं हेतु बीते वर्षों मे भी उन्हें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, इसके साथ ही महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, जिलाधीश कांगड़ा, एस.डी.एम नगरोटा बगवा व अन्य स्थानीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
जिला प्रशासन एवं अधिकारियों का पूर्ण सहयोग:-
मनमोहन चौधरी ने बताया कि जिला कांगड़ा यूनिट जो बाल शिक्षा एवं संरक्षण हेतु बेहतरीन कार्य कर रही है उसमे पूरी टीम का सहयोग तो मिलता ही है साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त महिला एवं विकास विभाग एवं जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
भविष्य संबंधी वचन बधता:-
मनमोहन चौधरी ने बताया कि आगे भी हमारी टीम पूरे ज़िलें मे बाल शिक्षा, बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण हेतु बचनबद्ध रहेगी । जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक शर्मा ने सम्मान प्राप्त करने पर जिला प्रभारी मनमोहन व समस्त टीम को बधाई दी है।
मनमोहन चौधरी (जिला प्रभारी)
चाइल्ड हेल्पलाइन काँगड़ा।
महिला एवं बाल विकास विभाग।
कोई टिप्पणी नहीं