रिटेल जगत से कक्षा तक: पूर्व छात्र का प्रेरक व्याख्यान”
रिटेल जगत से कक्षा तक: पूर्व छात्र का प्रेरक व्याख्यान”
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर गवर्नमेंट आर्य डिग्री कॉलेज, नूरपुर के बी.वोक. रिटेल मैनेजमेंट विभाग ने एडुब्रिज लर्निंग प्रा. लि. के सहयोग से एक प्रेरणादायी गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य वक्ता विभाग के प्रतिभाशाली पूर्व छात्र एवं स्टोर मैनेजर, जूडियो (टाटा ट्रेंट), अमृतसर विकास भारद्वाज रहे। उन्होंने रिटेल प्रबंधन की चुनौतियों व अवसरों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कक्षा में सीखा ज्ञान उद्योग जगत में कैसे कारगर सिद्ध हो सकता है। अपने अनुभवों से उन्होंने छात्रों को करियर निर्माण हेतु प्रेरित किया।प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर ने कहा कि ऐसे व्याख्यान सिद्धांत और व्यवहार के बीच सेतु का कार्य करते हैं। नोडल अधिकारी डॉ. सोहन धीमान ने भी छात्रों को उद्योग विशेषज्ञों से जुड़कर सीखने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। संकाय सदस्यों और कर्मचारियों की उपस्थिति से आयोजन सफल रहा।


कोई टिप्पणी नहीं