मंडी के संजय नायक डाजबाल एशियन प्रतियोगिता का जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
मंडी के संजय नायक डाजबाल एशियन प्रतियोगिता का जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
मंडी : अजय सूर्या /
जिला मंडी के डोजबाल खिलाड़ी संजय कुमार नायक जापान के चिबा में 25 - 30 सितंबर तक होने वाली एशियन डोज बाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें संजय नायक का भारतीय टीम में चयन बेंगलुरु व कर्नाटक में हुए ट्रायल के दौरान हुआ था जिसमें संजय नायक ने प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। वह दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलेंगे। इससे पहले वह 2024 में मलेशिया में आयोजित एशियन डोज बाल प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान रहे थे और शानदार प्रदर्शन किया था।संजय नायक कृषि विभाग के आत्मा परियोजना में बतौर खंड तकनीकी प्रबंधक बतौर कार्यरत हैं।संजय नायक ने कहा कि मेरी पुरी कोशिश रहेगी कि मैं इस डोजबाल एशियन प्रतियोगिता को भारत के नाम कर सकु।


कोई टिप्पणी नहीं