ज्वाली उपमंडल की पंचायत लुधियाड़ में भारी बारिश का कहर, कुलदीप कुमार का मकान क्षतिग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली उपमंडल की पंचायत लुधियाड़ में भारी बारिश का कहर, कुलदीप कुमार का मकान क्षतिग्रस्त

 ज्वाली उपमंडल की पंचायत लुधियाड़ में भारी बारिश का कहर, कुलदीप कुमार का मकान क्षतिग्रस्त


 ज्वाली : रतिक्ष कुमार /

उपमंडल जवाली के अधीन पंचायत लुधियाड़ में लगातार हो रही भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। तेज बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और कई स्थानों पर भारी नुकसान दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में पंचायत लुधियाड़ के वार्ड नंबर 6 निवासी कुलदीप कुमार पुत्र अमरनाथ का करीब 30 से 35 साल पुराना लेटरदार मकान अचानक बारिश की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया।


जानकारी के अनुसार, देर रात लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मकान की छत भरभराकर गिर गई। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर के भीतर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ। अचानक गिरी छत से परिवार के लोग दहशत में आ गए और पूरी रात खुले आसमान के नीचे गुजारने को मजबूर हो गए।

वही पीड़ित बताया कि बरसात के दिनों में इस मकान की छत टपकती रहती थी, लेकिन बीती रात की तेज बारिश ने स्थिति और भयावह बना दी। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि मकान पुराना होने के चलते यह लगातार कमजोर हो रहा था और अब पूरी तरह से रहने योग्य नहीं बचा है।वहीं मौके पर पहुंचे पंचायत के उपप्रधान अभिषेक ने प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार व प्रशासन से तुरंत आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की है। वार्ड सदस्य अंशु चौधरी ने भी कहा कि प्रभावित परिवार बेहद गरीब है और इस विपदा की घड़ी में उन्हें तुरंत राहत राशि प्रदान की जानी चाहिए।

वार्ड सदस्य राजिंदर कुमार ने बताया कि इस हादसे ने परिवार को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह से गहरा आघात पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार बेहद कठिन हालात में है और प्रशासन को तत्काल राहत राशि जारी करने के साथ-साथ उनके लिए सुरक्षित रहने की व्यवस्था करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं