देवभूमि माँ बगलामुखी टैक्सी मैक्सी आॅपरेटर कोटला ने हारचक्कियां में की बैठक ।
देवभूमि माँ बगलामुखी टैक्सी मैक्सी आॅपरेटर कोटला ने हारचक्कियां में की बैठक ।
दुराना और हारचक्कियां म व्रांच ओफिस वनाने को मंजूरी।
शाहपुर : जनक पटियाल /
देवभुमि माँ बगला मुखी टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर यूनियन कोटला के तहत आने वाले क्षेत्र हारचकियां मे टैक्सी ऑपरेटरों की बैठक हुई।इस बैठक में दुराना व हारचकियां को ब्रांच ऑफिस बनाने की दी सहमति दर्ज की गई। साथ की दुराना व हारचक्कियां में टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस खोला गया। साथ ही पुलिस चौकी लंज में प्राइवेट गाड़ियों में सवारियों को ढो रहे लोगों के खिलाफ यूनियन ने शिकायत भी दी। वहीं देव भुमि टैक्सी यूनियन कोटला के अध्यक्ष व देवभुमि ज़िला कांगडा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि हम सभी टैक्सी ऑपरेटर सरकार को टैक्स देकर गाड़ियां डाली है लेकिन कुछ लोग प्राइवेट गाड़ियों में सवारियों को ले जाते है जिससे हमारा काफी नुकसान हो रहा है।उंन्होने दो टूक सरकार को चेताया है कि या तो निजी गाड़ियों में सवारियां ले जा रहे लोगों पर कार्रवाई की जाए ,या कार्रवाई नहीं कर सकते तो हम भी टैक्सी परमिट से प्राइवेट करवाकर सवारियां ले जाने की परमिशन दी जाए। हम परमिट ,ग्रीन टैक्स,सहित कई टैक्स अदा करते हैं उंन्होने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित मिलकर ऑपरेटर भाइयों ने कई गाड़ियों को चेक किया जो बिना टैक्सी परमिट के भी सवारियों को ले जाती हुई पकड़ी गई। इस मौके पर यूनियन के तमाम सदस्य मौजूद रहे।
, उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर जी , सचिव श्री बलविन्दर सिंह जी , कोषाध्यक्ष श्री सतीश कुमार जी , सलाहकार सदस्य श्री बीर सिंह जी व अन्य सदस्य मोके पर मोजुद थे .
इस मिटींग के दोरान लंज व 32 मील में प्राईवेट गाडियों के रिगाडिंग लगाए नाके
कोई टिप्पणी नहीं