त्रिवेणी संगम स्थली रिवालसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन
त्रिवेणी संगम स्थली रिवालसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक दिवस का आयोजन
रिवालसर : अजय सूर्या /
त्रिवेणी संगम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सागर कमल जी, सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती शकुंतला देवी जी तथा बीआरसी ओम प्रकाश भाई जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने शिक्षा के महत्व, शिक्षक की भूमिका और नई पीढ़ी को मूल्य आधारित शिक्षा देने पर प्रेरणादायक विचार रखे।
बीके सुनीता दीदी जी और सोमा बहन जी ने शिक्षक दिवस के इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सच्चे अर्थों में शिक्षक वही है, जो ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाए। आध्यात्मिक शिक्षा ही मनुष्य को श्रेष्ठ संस्कारों से सम्पन्न बनाकर आदर्श समाज की स्थापना कर सकती है। कार्यक्रम में शिक्षक दिवस की महत्ता पर संवाद भी हुआ। अंत में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और ईश्वरीय संदेश देते हुए सभा का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं