बनाल में ठहरे एक प्रवासी ने जसूर के एक दुकानदार पर एक मशीन के ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए 1100 नंबर पर की शिकायत
बनाल में ठहरे एक प्रवासी ने जसूर के एक दुकानदार पर एक मशीन के ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए 1100 नंबर पर की शिकायत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें बनाल क्षेत्र में ठहरे एक प्रबासी ने जसूर के एक दुकानदार पर एक मशीन के ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए 1100 नंबर पर शिकायत कर दी है..
इसी बिषय पर बुधवार को प्रबासी मोहम्मद नसीम ने बताया उसने जसूर स्थित सूरज मशीनरी से एक रुई बाली मशीन ली है.
जिसके बदले में उससे 26 हजार रु लिया गया जबकि बिल 14160 रु का दिया गया.
बताया मशीन का दाम पहले 22500 रु में तय हुआ था .
लेकिन बाद में उससे 26 हजार रु लिया गया.
बताया इसकी शिकायत उन्होने 1100 नंबर पर भी कर दी है.
वहीं प्रशासन से भी अपील की है कि या तो उन्होने 26 हजार रु का बिल दिलवाया जाए.
या फिर ज्यादा लिए गए पैसो को बापिस करबाया जाए.
वहीं इसी बिषय पर जब दुकान के मालिक मिस्टर सूरज के साथ करीब पौने चार बजे फोन पर बात की तो उन्होने कहा ऐसा कुछ नहीं है.
उन्होने उससे 14160 रु ही लिए हैं.
बताया जिसमे दस हजार रु उसने उनके अकॉउंट मे डाला है जबकि 4160 रु नगद लिए गए हैं.
बताया उसके साथ दाम को लेकर कुछ बहस हुई थी जिसके चलते वह उसे बदनाम कर रहा है.


कोई टिप्पणी नहीं