लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में ताज़ा वर्फवारी से ठंड का बढ़ा प्रकोप - Smachar

Header Ads

Breaking News

लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में ताज़ा वर्फवारी से ठंड का बढ़ा प्रकोप

 लाहौल व मनाली की ऊंची चोटियों में ताज़ा वर्फवारी से ठंड का बढ़ा प्रकोप 


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश के जिला लाहोल स्पीति के कोकसर व पर्यटन नगरी मनाली सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार देर रात मौसम ने करवट बदल दी है । जिसके बाद मनाली के रोहतांग पास, मढ़ी ,कोकसर सहित आस पास के क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर आरम्भ हो गया है। जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादल छाए हुए है। घाटी में नवंबर महीने में मौसम के बदले मिजाज से यहां के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। लोगों ने भी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और बुखारी का सहारा लेना आरंभ कर दिया है। आज बुधवार को भी कोकसर,रोहतांग, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल के आस पास के क्षेत्र में हल्की बर्फबारी का दौर जारी रहा जबकि मनाली माल रोड सहित आसपास के क्षेत्र में दिनभर बादल छाए रहे। मनाली की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी के भी चेहरे खिल गए हैं। स्थानीय निवासी एवं पर्यटन कारोबारीयो का कहना है कि घाटी में इस बार नवंबर के महीने में ही बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है जिससे ठंड भी काफी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आज भी रोहतांग पास सहित आसपास के क्षेत्र में ताजा बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही आसपास की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ वारी का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि मौसम के इस बदले मिजाज से घाटी के तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिल रही है। बागवान गोपाल भार्गव व चमन ठाकुर ने कहा कि यह बर्फबारी उनके पर्यटन कारोबार के साथ-साथ बागवानी के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगी।

ताजा वर्फवारी से पौधों में भी नमी बनी रहेगी और आने वाले समय में सेव के पौधों के सपर भी अच्छे बने रहेंगे l

कोई टिप्पणी नहीं