तोद और गाहर घाटी में आपदा से प्रभावित लोगों की सुनी समस्याएं: अनुराधा राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

तोद और गाहर घाटी में आपदा से प्रभावित लोगों की सुनी समस्याएं: अनुराधा राणा

 तोद और गाहर घाटी में आपदा से प्रभावित लोगों की सुनी समस्याएं: अनुराधा राणा 


केलांग : ओम बौद्ध /

विधायक लाहौल-स्पीति अनुराधा राणा शुक्रवार को तोद और गाहर घाटी के गैमूर, कौलोंग, कैलद, खंगसर, तिन्नो, प्यूकर, ग्वाजंग, कारदंग और लप्चंग गांवों में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की दुःख-तकलीफ सुनी और विभागीय अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया।

लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि, राजस्व और ब्लॉक के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विधायक ने राजस्व और कृषि विभाग को निर्देश दिए कि लाहौल के सभी क्षेत्रों का फसलों के नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट पेश की जाए ताकि इसे सरकार के समक्ष रखा जा सके।

उन्होंने प्यूकर महिला मंडल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और कहा कि क्षेत्र की सड़कें एवं पेयजल आपूर्ति तंदरुस्त है। विधायक ने कहा कि “मैं हर सुख-दुःख में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी हूं और समस्याओं के समाधान के लिए वचनबद्ध हूं।”

इस मौके पर जिला अध्यक्ष श्री ज्ञालछन ठाकुर, प्रधान सुश्री पूनम, प्रधान श्रीमती टशी आंगमो, उपप्रधान टशी दावा, पूर्व प्रधान छेरिग डोल्मा, सोनम छेरिंग, पामा, ज्ञालसन, शमशेर, छिमेद, राजू सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं