प्रदेश स्तरीय एवं महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद उग्र - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश स्तरीय एवं महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद उग्र

 प्रदेश स्तरीय एवं महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को लेकर विद्यार्थी परिषद उग्र


 नूरपुर से विनय महाजन नूरपुर राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी इकाई द्वारा विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर और प्रदेश स्तरीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।

 इकाई अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि कहने को तो चुवाड़ी महाविद्यालय है और यहां पर कोने से विद्यार्थी एक आशा लेकर पढ़ने आते हैं लेकिन जब वह इस महाविद्यालय में आकर महाविद्यालय की आधारभूत संरचना प्रवेश द्वार का ख़स्ताहाल और शौचालय की गंदगी देखकर वे सोचते हैं कि कहीं उनका इस महाविद्यालय में पढ़ने का फैसला गलत तो नहीं है उन्होंने ने कहा कि जबसे वर्तमान की ये प्रदेश सरकार सत्ता में आई है तबसे ही प्रदेश सरकार ने केवल और केवल शिक्षा विरोधी फैसले लिए है।सत्ता में आने से पहले प्रदेश सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे जिसमें 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी और 58 वर्ष वाली नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक धरातल पर कोई भी चीज उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा लम्बे समय से बंद किए गए छात्र संघ चुनावों को शीघ्र अति शीघ्र बहाल करने की मांग भी उठाई गई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् चुवाड़ी इकाई द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शीघ्र और प्रभावी रूप से लागू करने की माँग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं