अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरोटा सूरियां ने महाविद्यालय की स्थानीय समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरोटा सूरियां ने महाविद्यालय की स्थानीय समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरोटा सूरियां के कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य को महाविद्यालय की स्थानीय समस्याओं को लेजर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें महाविद्यालय में NCC वापिस लाने, Physics व Botany के प्रोफेसर की कमी को पूरा करने, महाविद्यालय में पीने के पानी की अच्छी वव्यवस्था करने, महाविद्यालय में कार्यक्रम करने के लिए स्टेज उपलब्ध करवाने व महाविद्यालय में कैंटीन को दोबारा चलने की मांग रखी गई। इस दौरान अनीश शर्मा, तनिश कुमार, शिवानी, आदिति ठाकुर, अमित, संगम, प्रियान,पलक , गीतांजलि, सानिया, पलक, सुनाक्षी, प्राची शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं