वामतट सड़क और व्यास नदी के तटीकरण पर ध्यान केंद्रित करे प्रदेश सरकार : हरी चंद शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

वामतट सड़क और व्यास नदी के तटीकरण पर ध्यान केंद्रित करे प्रदेश सरकार : हरी चंद शर्मा

 वामतट सड़क और व्यास नदी के तटीकरण पर ध्यान केंद्रित करे प्रदेश सरकार : हरी चंद शर्मा 

संवेदनशील इलाकों में जल्द लगाई जाए सुरक्षा दीवार 


मनाली : ओम बौद्ध /

पूर्व अध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज़िला कुल्लू हरि चंद शर्मा ने प्रेस वक्तव्य में बताया कि 

पूरे प्रदेश की ही तरह मनाली में भी विधानसभा क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र इस बार बरसात में तबाही से नहीं बच पाया। मानसून के दिनों में मनाली विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भू स्खलन से वर्षों कमाई हुई लोगों की कमाई को कुछ ही पलों में मिटी में मिला दिया हरि चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के कई गांव का उन्होंने इसी त्रासदी के बीच दौरा किया हालत भयंकर डराने वाले देखे गए। सोलंग गांव सहित कई जगहों पर तो पूरे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है बहुत सारी भूमि का कट्टाव हो गया है और लोगों के घरों में दरारें पड़ गई हैं ।उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि हालत सामान्य होते ही उचित वजट शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृत कर विभाग को जारी करें और जल्द से जल्द करेटवाल और कंक्रीटवाल का काम शुरू करे अन्यथा कई जगह पर खतरा मंडराता रहेगा ओल्ड मनाली, बहांग, समाहन , चीचोगा , बिंदु डोग, पतलीकूहल, रायसन सहित व्यास नदी के किनारे सुरक्षा दीवार लगाई जाए l उन्होंने कहा कि सारी कोठी में धरमोट, पिछली हार पंचायत सहित क्षेत्र की कई जगह पर करेटबाल और कंक्रीटवाल की आवश्यकता है जिससे लोगों के होटल ,घर आशियाने बच सकें उन्होंने कहा कि व्यास नदी के तटीकरण की तरफ वे सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे पूरे मनाली विधानसभा क्षेत्र में जो नदी का संवेदनशील इलाका है विभाग ने नामात्र का तटीयकरण और सुरक्षा दीवार का कार्य किया है l जिस के कारण लोगों के घरों को नुक़सान और कृषि योग्य भूमि का भारी नुक़सान हुआ है l सरकार को जल्द ही संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर कार्य शुरू करना चाहिए l ताकि अगली बरसात में वाम तट और राइट बैंक के रिहाइश इलाकों सहित किसानो, बागवानों की कृषि योग्य सेंकड़ो बीघा ज़मीन का नुकसान होने से बचाव हो सके। साथ ही हरि चंद शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में जब भी आपदा आती है तो लेफ्ट बैंक सड़क क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन सिद्ध होती है। इस बार भी सारा ट्रैफिक इसी वाम तट से चलता रहा l जिससे क्षेत्र किसी न किसी तरह जुड़ा रहा आज सारे बागवानों का सेब इसी सड़क से मंडी पहुंच रहा है और अन्य काम भी इसी सड़क से हो रहे हैं l शर्मा ने बताया पिछले लगभग 10 वर्षों से मनाली से रामशिला कुल्लू तक इस वाम तट की सड़क की टायरिंग नहीं हुई है हर वर्ष केबल मात्र 42 किलोमीटर में आठ-दस किलोमीटर मीटर ही सड़क पर टायरिंग और पैच वर्क किया जाता है और अधिकतर सड़क जगह जगह ख़राब होती है ।हरिचंद शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस सड़क को शीघ्र से शीघ्र कुल्लू से मनाली तक पूर्ण रूप से टायरिंग कर पक्का किया जाये उन्होंने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि इसके वाम तट मार्ग के चौड़ीकरण की ओर टू लेन सड़क का भी शीघ्रता से निर्माण किया जाए जो कि भविष्य में यही मार्ग सुरक्षा और हर दृष्टि से सुरक्षित मार्ग होगा l

कोई टिप्पणी नहीं