विधुत बोर्ड पेशनरज फोरम इकाई फतेहपुर क़ी बैठक फतेहपुर हुई सम्पन्न,
विधुत बोर्ड पेशनरज फोरम इकाई फतेहपुर क़ी बैठक फतेहपुर हुई सम्पन्न,
सरकार को अपना बादा कराया याद
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें विधुत बोर्ड पेंशनर्ज फोरम इकाई फतेहपुर क़ी बैठक शनिवार को फतेहपुर के एक निजी रिजॉर्ट में इकाई अध्यक्ष धर्मवीर कपूर क़ी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.
बैठक बारे जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष धर्मवीर कपूर ने कहा आज क़ी बैठक में सर्वप्रथम प्राकृतिक आपदा दौरान मारे गए लोगों क़ी आत्मा क़ी शांति के लिए भगवान से प्रार्थना क़ी गईं.
तो वहीं नबनियुक्त विधुत बोर्ड चेयरमैन व सरकार से विधुत बिभाग में खाली चल रहे पदों को जल्द से जल्द भरने क़ी अपील क़ी गईं.
उन्होने कहा कि बिभाग में कर्मचारियों क़ी इतनी कमी है कि काम के बोझ के तले हुए कर्मचारी आये दिन दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे हैं.
वहीं उन्होने सरकार को अपना बादा याद करबाते हुए कहा कि गत मार्च माह में मुख्यमंत्री ने करुणामूलक आधार पर जल्द से जल्द भर्तियां करने का आश्बासन दिया था लेकिन आज दिन तक उस पर कोई कार्रवाही नहीं हुई है.
उन्होने फिर एक बार बोर्ड चेयरमैन व सरकार से अपील क़ी है कि प्राथमिकता के आधार करुणामूलक भर्तियां करते हुए रेगुलर स्टाफ क़ी भी नियुक्ति करें.
इस मौक़े पर कुलजीवन डोगरा, बीर सिंह ठाकुर, करतार सिंह, हम राज, पूर्ण सिंह, देस राज, तरसेम कुमार, कुकदीप सिंह, पिर्थी सिंह, अशोक कुमार, तिलक राज, हरवंस सिंह, बलदेव सिंह, अब्दुल हनीफ, कर्म सिंह, सुदेश कुमारी , इच्छा देवी, शंकुतला देवी सहित अन्य पेशनरज उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं