विधायक अनुराधा राणा ने अटल टनल साउथ पोर्टल का किया पुनः निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक अनुराधा राणा ने अटल टनल साउथ पोर्टल का किया पुनः निरीक्षण

 विधायक अनुराधा राणा ने अटल टनल साउथ पोर्टल का किया पुनः निरीक्षण

लाहौली युवाओं के श्रमदान को बताया सराहनीय


केलांग : ओम बौद्ध /

विधायक अनुराधा राणा ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अटल टनल साउथ पोर्टल के समीप धुंधी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान कोकसर, सिस्सु, खंगसर और जहालमा पंचायतों के युवाओं ने श्रमदान कर सड़क बहाली कार्य में सक्रिय सहयोग दिया। विधायक ने श्रमदान कर रहे युवाओं और कामगारों को अपनी ओर से जूस, पानी और नमकीन वितरित किए। उन्होंने मौके पर सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों से राहत और मरम्मत कार्य की जानकारी ली तथा प्राथमिकता के आधार पर केलांग-मनाली मार्ग को अटल टनल होते हुए शीघ्र बहाल करने की मांग रखी। बीआरओ अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर यह सड़क मार्ग यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में लाहौल घाटी के युवाओं की और से किया जा रहा श्रमदान बेहद सराहनीय है और यह क्षेत्र के लोगों की एकजुटता का प्रतीक है। अनुराधा राणा ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से लगातार फील्ड में रहकर क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली का कार्य देख रही हैं और बीआरओ अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लाहौल घाटी में फंसी नगदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने श्रमदान करने वाले सभी युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। वहीं विधायक ने बाढ़ प्रभावित पागल नाला और तेलिंग नाले का भी जायजा लिया। इस दौरान जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ग्यालसन ठाकुर, जिप सदस्य निर्मला देवी और दोरजे लारजे भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं