प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल करके स्कूल पहुंचे बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल हासिल करके स्कूल पहुंचे बच्चों का हुआ जोरदार स्वागत
राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में होनहार छात्रा सारभी ने गोल्ड मेडल हासिल कर बढ़ाया अपने स्कूल का नाम
सुन्दरनगर : अजय सूर्या /
हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग संघ द्वारा सुन्दरनगर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लिटिल स्कॉलर्स होम जरल के खिलाड़ी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 मेडल अपने नाम किए। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें लिटिल स्कॉलर्स होम जरल के 9 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। जिसके लिए स्कूल पहुंचने पर प्रबंधन व अन्य छात्रों ने खिलाड़ी बच्चों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि स्कूल की छात्रा सारवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं अहाना, परम मखीजा ने गोल्ड सिल्वर मेडल तथा रूदवी धीमान, अक्षरा, आइशा और विहान ने कांस्य पदक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्या सुजया शर्मा ने दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रेफरी कृष्ण लाल भूपी और बच्चों के सभी अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास, अनुशासन और खेल की भावना को बढ़ावा मिलता है।
वहीं अंतराष्ट्रीय रेफरी व स्कूल के कोच कृष्ण लाल भूपी ने बताया कि इन्ह बच्चों ने प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत व अभ्यास किया है जिसकी वजह से इनको सफलता मिली है। भूपी ने बताया कि अगले पड़ाव की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए मेडल हासिल करने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन हो चुका है तथा उनको विश्वास है कि लिटिल स्कॉलर्ज़ होम के बच्चे इस बड़े मंच पर भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें व देश भर में स्कूल सहित अपना नाम रौशन करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं