बीके निर्वैर की रिवालसर में भावभीनी श्रद्धांजलि - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीके निर्वैर की रिवालसर में भावभीनी श्रद्धांजलि

 बीके निर्वैर की रिवालसर में भावभीनी श्रद्धांजलि


 रिवालसर : अजय सूर्या /

ब्रह्माकुमारी संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी रहे भ्राता बीके निर्वैर भाई जी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को त्रिवेणी संग्रह, रिवालसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाई-बहनों और श्रद्धालुओं ने भाग लेकर उन्हें नमन किया।


कार्यक्रम की शुरुआत राजयोग ध्यान से हुई, जिसके उपरांत संगीतमय श्रद्धांजलि और पुष्प अर्पण किया गया। बीके सुनीता दीदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “निर्वैर भाई जी का जीवन उनके नाम की तरह ही निर्वैर, सरल और मधुर था। वे हर आत्मा में अच्छाई देखने की कला जानते थे और उनकी वाणी में स्नेह व शक्ति का संगम झलकता था।”


बीके निर्वैर भाई जी का जन्म 20 नवम्बर 1938 को पंजाब के मुकेरियाँ (जिला होशियारपुर) में हुआ था। धर्म और दर्शन में विशेष रुचि रखने वाले उन्होंने 1959 में ब्रह्माकुमारी ज्ञान से जुड़कर 1963 से पूर्णकालिक सेवाधारी के रूप में कार्य किया। संस्था में सेक्रेटरी जनरल तथा ग्लोबल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, माउंट आबू के मैनेजिंग ट्रस्टी के रूप में उन्होंने अमूल्य सेवाएँ दीं। उन्होंने विश्वभर में अनेक आध्यात्मिक सम्मेलनों, स्वास्थ्य एवं शांति अभियानों का नेतृत्व किया।


गौरतलब है कि उनका देहावसान 19 सितम्बर 2024 को अहमदाबाद में हुआ था। शांतिवन, माउंट आबू में हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी।


रिवालसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के समापन पर उपस्थित जनसमूह ने संकल्प लिया कि वे बीके निर्वैर भाई जी के आदर्शों व शिक्षाओं को अपनाकर सेवा मार्ग को आगे बढ़ाएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं