ग्राम पंचायत मनेई का मुख्यालय मनेई खास से अब होगा झझरोली। - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्राम पंचायत मनेई का मुख्यालय मनेई खास से अब होगा झझरोली।

 ग्राम पंचायत मनेई का मुख्यालय मनेई खास से अब होगा झझरोली।


शाहपुर : जनक पटियाल /

जिला कांगड़ा के विकास खंड रैत की ग्रामसभा मनैई खास का मुख्यालय बदलकर अब झझरोली कर दिया गया है। इस संबंध में ग्रामसभा के सदस्यों से आक्षेप व सुझाव आमंत्रित किए गए थे, लेकिन नियमित अवधि के भीतर कोई सुझाव व आक्षेप नहीं हुआ है। इसलिए अब विकास खंड रैत की ग्रामसभा मनेई खास का मुख्यालय बदलकर अब झझरोली करने के सहर्ष आदेश प्रदान कर दिए गए हैं। हालांकि लोगों में असमंजस की स्थिति है आपको बता दें कि पंचायत का नाम परिवर्तन नहीं हुआ है केवल मुख्यालय जो मनेई खास हुआ करता था अब झझरोली होगा। मामले की पुष्टि विकास खण्ड अधिकारी कमल गुप्ता ने बताया कि मनेई पंचायत भवन खस्ताहाल होने की बजह से अब झझरोली बार्ड में पंचायत भवन निर्माण हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत मनेई मुख्यालय झझरोली किया गया है न कि पंचायत का नाम परिवर्तन किया गया है ।उंन्होने कहा कि भवन निर्माण के लिए बजट की स्वीकृति मिल चुकी है में जल्द ही भवन निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

प्रधान निशा कुमारी से वात हुई तो उनहोने वताया की पंचायत भवन को झझरोली परिवर्तन किया गया है न पंचायत मनेई का नाम वदला गया है। पंचायत का नाम मनेई ही रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं