आपदा की घड़ी में मानवता की मिसाल, सिस्सु में सामुदायिक संस्थाओं का योगदान सराहनीय – उपायुक्त किरण भड़ाना
आपदा की घड़ी में मानवता की मिसाल, सिस्सु में सामुदायिक संस्थाओं का योगदान सराहनीय – उपायुक्त किरण भड़ाना
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
लाहौल-स्पीति जिला में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने जहाँ जीवन को अस्त-व्यस्त किया, वहीं इस मुश्किल घड़ी में सामुदायिक संस्थाओं ने जिस तरह से आगे आकर सहयोग किया, उसने मानवता की एक अद्भुत मिसाल पेश की है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष किरण भड़ाना ने रविवार को सिस्सु क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय संगठनों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे “मानवता की सच्ची सेवा” करार दिया।
फंसे हुए पर्यटकों और चालकों के लिए सहयोग
आपदा के चलते जब सड़कों के अवरुद्ध होने से कई पर्यटक और वाहन चालक सिस्सु क्षेत्र में फंस गए थे, तब मूलिंग महिला मंडल, युवक मंडल, गौंधला व्यापार मंडल और घेपन मंदिर कमेटी के सदस्य दिन-रात सेवा में जुटे रहे। इन संगठनों ने पिछले कई दिनों से फंसे हुए लोगों को सुबह का नाश्ता, दिन का भोजन और रात का खाना निःशुल्क उपलब्ध करवाया। प्रशासन के अनुसार यह सेवा पूरी तरह निस्वार्थ भावना और सहयोग की भावना से प्रेरित थी।
सामूहिक प्रयासों से राहत कार्य और प्रभावी
उपायुक्त किरण भड़ाना ने कहा कि प्रशासन और सरकार की ओर से राहत एवं पुनर्वास के प्रयास तो निरंतर किए ही जाते हैं, लेकिन जब समाज के विभिन्न वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर आगे आते हैं, तो राहत कार्य और अधिक सशक्त और प्रभावी हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सिस्सु क्षेत्र में स्थानीय संगठनों द्वारा पर्यटकों को अपने अतिथि की तरह मानकर भोजन और सहयोग देना वास्तव में लाहौल की परंपरागत मेहमाननवाज़ी और मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक है।
प्रशासन का त्वरित राहत एवं मार्ग बहाली कार्य
उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी रहे। मार्ग बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया गया ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा सके। इस बीच स्थानीय संस्थाओं की सक्रिय भूमिका ने प्रशासनिक प्रयासों को नई गति दी।
सामुदायिक भागीदारी बनी प्रेरणास्रोत
किरण भड़ाना ने कहा कि आपदा की स्थिति में केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं होते। जब समाज और प्रशासन एकजुट होकर कार्य करते हैं, तभी मुश्किल हालात का समाधान संभव होता है। उन्होंने कहा कि सिस्सु क्षेत्र के इन संगठनों की यह पहल आने वाले समय में आपदा प्रबंधन और सामाजिक सहयोग की एक मिसाल बनकर सामने आएगी।
जनता से संवाद और आश्वासन
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को समझा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही जनता से अपील की कि वे भी इसी प्रकार सहयोग और एकजुटता की भावना बनाए रखें।
प्रशासनिक टीम भी रही मौजूद
सिस्सु दौरे के दौरान उपायुक्त किरण भड़ाना के साथ उप पुलिस अधीक्षक रश्मि शर्मा, खंड विकास अधिकारी लाहौल डॉ. विवेक गुलेरिया सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं