डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरिया के विद्यार्थियों ने गिद्ध जागरूकता दिवस के उपलक्ष पर झटके चार स्मृति चिन्ह एवं उपहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरिया के विद्यार्थियों ने गिद्ध जागरूकता दिवस के उपलक्ष पर झटके चार स्मृति चिन्ह एवं उपहार

 डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरिया के विद्यार्थियों ने गिद्ध जागरूकता दिवस के उपलक्ष पर झटके चार स्मृति चिन्ह एवं उपहार


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

हिमाचल प्रदेश सरकार के सौजन्य से वन्य प्राणी विभाग एवं वन विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस का आयोजन नगरोटा सूरिया स्थित इंटरप्रिटेशन सेंटर में किया गया जिसमें बच्चों को वन्य जीवन और गिद्ध संरक्षण से संबंधित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई एवं प्रश्न भी पूछे गए

जिसमें विभाग की ओर से माल्या श्री भट्टाचार्य साइंटिस्ट वाइल्ड लाइफ , फॉरेस्ट गार्ड दक्षेश एवं वन्य प्राणी विभाग नगरोटा सूरिया के समस्त कर्मचारी वर्ग के अथक प्रयासों से गिद संरक्षण एवं जागरूकता दिवस मनाया गया 

इलाके के कई स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया


 इन प्रतियोगिताओं में डी ए वी स्कूल नगरोटा सूरियां के छात्रों जिसमें सलोनी , काव्या ने पेंटिंग में द्वितीय स्थान

व नैमिश ने टॉप 10 में जगह बनाकर trophy हासिल की 


 साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में काव्य कश्यप , अक्षत शर्मा , अवीनीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया


  विद्यालय पहुंचने पर डी ए वी स्कूल के प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने सभी विजेता प्रतिभागियों का स्वागत किया व आशीर्वाद दिया व गिद संरक्षण बहुत ही आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला

कोई टिप्पणी नहीं