डोहलूनाला टॉल प्लाजा के पास पहाड़ी धंसने से कार्य बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

डोहलूनाला टॉल प्लाजा के पास पहाड़ी धंसने से कार्य बाधित

 डोहलूनाला टॉल प्लाजा के पास पहाड़ी धंसने से कार्य बाधित 


पतलीकूहल : ओम बौध्द /

डोहलूनाला टोल प्लाजा के पास भयंकर चट्टानें गिरने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्य करना कठिन हो गया है l हालांकि नेशनल हाईवे द्वारा इस स्थान पर पांच मशीनों को मौके पर उतारा गया है l भारी बारिश और चट्टाने गिरने के कारण यहां कार्य करना असंभव है l यहां पर एक ओर ऊंची पहाड़ी और दूसरी ओर व्यास नदी बह रही है l स्थानीय लोगों की मानें तो यहां पर साफ मौसम में भी यात्रा करना जोखिम भरा है l क्यूं कि पहाड़ी नब्बे डिग्री होने के कारण व नदी नालों का इसी पहाड़ी से हाइवे पर पानी बहना राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी के लिए चुनौती पूर्ण है l यहां थोड़ी सी वारिश होने पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है l फिलहाल यहां से एक वैकल्पिक मार्ग जो शिरढ गांव हो कर रायसन कुल्लू की ओर निकलता है l पुलिस द्वारा एक तरफा छोटे वाहनों का यहां से आवागमन जारी है l यदि समय रहते बड़ी गाड़ियों के लिए आवाजाही नहीं हुई तो डोहलूनाला, डोभी, पिछलिहार, कटराई, सहित पतलीकूहल के हजारों किसान बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है

कोई टिप्पणी नहीं