चम्बा में हाल ही में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम डलहौजी पहुंच गई है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा में हाल ही में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम डलहौजी पहुंच गई है।

 चम्बा में हाल ही में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम डलहौजी पहुंच गई है।


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

इस टीम में वित्त मंत्रालय के उप सचिव कंदर्प पटेल व ग्रामीण विकास मंत्रालय के अवर सचिव दीपा शेखर सिंघल शामिल हैं। जबकि राहुल चौहान रजिस्ट्रार सहकारी संभाएं धर्मशाला समन्वयक के तौर पर शामिल हैं। डलहौजी में केंद्रीय टीम ने डीसी मुकेश रेपस्वाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत मेल, सुदली और चुहन के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की और अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। इससे पहले टीम का स्वागत डीसी चम्बा ने किया। केंद्रीय टीम ने सर्वप्रथम नैनीखड्ड- समलेउ सड़क को हुए नुकसान का निरीक्षण किया। इसके उपरांत ग्राम पंचायत मेल, सुदली और चुहन में लोगों के घरों, पेयजल योजनाओं और बिजली बोर्ड को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि केंद्रीय टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए जिला चम्बा पहुंची है। आगामी कुछ दिन केंद्रीय टीम चम्बा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का जायजा लेगी। इस दौरान आपदा प्रभावितों की समस्याएं भी सुनी जाएंगी। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं