मनाली में माता हड़िंबा के दरबार में देव समागम का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में माता हड़िंबा के दरबार में देव समागम का हुआ आयोजन

 मनाली में माता हड़िंबा के दरबार में देव समागम का हुआ आयोजन 


मनाली : ओम बौद्ध /

रविवार को मनाली में माता हड़िंबा के दरबार में देव समागम का आयोजन किया गया जिस में देवता शांडिल्य, बाबा वीरनाथ, देवता जमलू सहित कई कई देवताओं ने अपने हरियानो सहित भाग लिया l समस्त कारदार संघ ने जारी प्रेस वार्ता में बताया कि वर्तमान में पूरे हिमाचल में प्राकृतिक आपदा का समय चल रहा है l उन्होंने बताया कि जब भी घाटी में ऐसी प्राकृतिक आपदा आती है तो सभी देवी देवता माता हड़िंबा के दरबार में लोगों की रक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं l इस समागम में क्रमवार आए सभी देवताओं के गुर के माध्यम से पूछ डाली गई इस पर सभी देवी देवताओं ने अपनी देव वाणी में कहा कि देवी देवताओं के गुप्त पूजा स्थल व इनके पवित्र सरोवर जैसे भृगु, दशोहर, ब्यास कुंड, जोगनी फॉल, रानी सुई, नीली आल आदि जैसी जगहों पर स्थानीय लोगों व पर्यटकों द्वारा अपवित्र किया जा रहा है और इस पर रोक लगनी चाहिए l

अंत में माता हड़िंबा ने अपने गुर के माध्यम से चेतावनी दी कि इन जगहों पर प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा इसका अंजाम बहुत बुरा होगा l गुर के माध्यम से यह भी बताया कि देव भूमि में गो वंश की हत्या और तस्करी पर सख्त रोक लगाई जाए कारदार संघ ने कहा कि घाटी में बाहरी लोगों द्वारा यहां गणपति और दुर्गा विसर्जन जैसे उत्सव मनाए जा रहे हैं जो कि देव समाज में बिल्कुल वर्जित है कारदार संघ ने इस विषय पर रोक लगाने के एक पत्र उपमंडलाधिकारी मनाली को भी सौंपा ताकि ऐसे कृतज्ञ कामों पर रोक लगाई जाए l उन्होंने कहा कि यह देव भूमि है l सभी को यहां के देव समाज के साथ मिल कर चलना होगा l

कोई टिप्पणी नहीं