कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे की बहाली का कार्य तेज, - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे की बहाली का कार्य तेज,

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे की बहाली का कार्य तेज, रायसन, डोहलूनाला और 14 मील में सड़क तैयार, 17 मील का मलबा बना परेशानी


मनाली : ओम बौद्ध /

जिला कुल्लू में 26 अगस्त को हुई भारी बारिश के चलते ब्यास नदी की बाढ़ में कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे की कई जगह सड़कें बह गई। तो वहीं अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा दिन रात इस सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए काम किया जा रहा है। लेकिन खराब मौसम इसमें बार-बार बाधा बन रहा है। हालांकि एनएचएआई ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए रायसन, डोहलू नाला और 14 मील में अस्थाई तौर पर सड़क तैयार कर दी है और आगामी एक-दो दिनों के भीतर यहां से छोटे वाहनों की आवाजाही चालू कर दी जाएगी। जिससे कुल्लू से पतली कूहल तक वाहन चालकों को काफी आसानी होगी। लेकिन 17 मील में पहाड़ी से गिरा मलबा अब एनएचएआई की गले की फांस बन चुका है। एनएचएआई को अब 17 मील और बिंदु ढांक, कलाथ में सड़क की मरम्मत करना चुनौती पूर्ण कार्य होगा। क्योंकि यहां पर मशीनरी को पहुंचाने के लिए भी एनएचएआई को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि एनएचएआई के द्वारा पहले हेलीकॉप्टर के माध्यम से मशीनरी को ड्राप करने का फैसला लिया गया था। लेकिन बार-बार खराब हो रहे मौसम के चलते यह कार्य नहीं हो पाया ऐसे में सड़क मार्ग के माध्यम से ही अपनी मिशनरी सभी जगह पर पहुंचानी पड़ रही है। कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर सड़क की सुविधा न होने के चलते वाम तट सड़क मार्ग पर भी खासी दिक्कतों का सामना स्थानीय लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को करना पड़ रहा है।

 एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक कुमार चौहान ने बताया कि फिलहाल रायसन, डोहलू नाला और 14 मील में सड़क को लगभग तैयार कर दिया गया है और जिला प्रशासन के आदेशों के बाद यहां से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी। सड़क मार्ग के माध्यम से इस 17 मील में भी अब सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है और मशीनरी यहां पर पहुंचा दी गई है। उसके बाद बिंदु ढांक, आलू ग्राउंड और कलाथ में भी सड़क को बहाल करना एनएचएआई के लिए काफी चुनौती पूर्ण कार्य होगा। लेकिन एनएचएआई द्वारा दिन-रात कार्य कर जल्द ही इस सड़क मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं