विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अपने गृह क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों का हाल जानना उचित नहीं समझा: चम्पा शर्मा
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने अपने गृह क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों का हाल जानना उचित नहीं समझा: चम्पा शर्मा
मनाली : ओम बौद्ध /
मनाली विधानसभा के अंतर्गत डोभी गांव में फ़ोज़ल नाले में बीते दिनों बादल फ़टने और ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने व भारी बारिश के कारण बीते दिन व्यापक नुकसान हुआ है। कई घरों और लोगों व वन भूमि को भी नुकसान पहुंचा है साथ ही दुकानों और कई गाड़ियों को भी क्षति पहुंची है डोभी पुल के साथ कार्यशाला में कई गाड़ियां बह गई और लोगों के सेब तथा जापानी फल के पेड़ भी बाढ़ ने अपने आगोश में ले लिए । प्रदेश सरकार और प्रशासन ने अभी तक इन इलाके के लोगों की कोई मदद नहीं की हैं। बीते दिनों गोविंद सिंह ठाकुर ने इन लोगों का हाल जाना l उन्होंने कहा ब्यास नदी और फ़ोजल खड्ड में बाढ़ के कारण कई घरों का और गांव का संपर्क कट गया है। डोभी काथी कुकड़ी सड़क पर भू स्खलन से संपर्क मार्ग बाधित है l बीते दिनों
तिब्बत कालोनी में भी कई घरों में ब्यास के बाढ़ के पानी से कई लोग बेघर हुए जिन्हें गांव में ही शरण दी गई l डोभी विहाल मैं रह रहे लोग बाढ़ के बाद दहशत के साए में जिंदगी गुजार रहे हैं l भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री चम्पा शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि पतलीकूहल, कटराइ बिहाल, डोभी विहाल , डोहलूनाला, रायसन जो कि संवेदनशील इलाके हैं इन्हें सुरक्षित किया जाए l । उन्होंने कहा कि 2023 और 2025 में इन्हीं जगहों पर अधिक नुकसान हुआ था मगर वर्तमान सरकार कोई सबक नहीं ले पाई शर्मा ने बताया कि डोहलूनाला में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग का आलीशान कॉटेज जो पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण था l 2023 में वह बाढ़ की चपेट में आ गया था l बावजूद मौजूदा सरकार ने अभी तक इन जगहों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए l चंपा शर्मा ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार सहित स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ से आग्रह किया है कि इन चिन्हित जगहों को जल्द से जल्द कार्य शुरू कर समस्या का समाधान निकाला जाए जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े l उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने तिब्बतन कॉलोनी डोभी में रह रहे शरणार्थियों को एक माह का राशन भी उपलब्ध करवाया और हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया l उन्होंने कहा कि मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ सिर्फ़ अपने इलाके का दौरा ही कर रहे हैं मगर बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जा रही है शर्मा ने कहा कि विधायक का गृह क्षेत्र डोभी में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानना भी इन्होने उचित नहीं समझा l उन्होंने आग्रह किया कि सरकार जल्द ही बाढ़ पीड़ितों की सुध ले और लोगों को हर संभव सहायता मुहैया करवाए
कोई टिप्पणी नहीं