धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे के प्रतीक- यादविंद्र गोमा
धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे के प्रतीक- यादविंद्र गोमा
मंत्री ने बरोहल में आयोजित गणेश महोत्सव के समापन समारोह में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
पंचरूखी आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार देर शाम को दक्षता फाउंडेशन द्वारा प्राचीन शिव मंदिर बरोहल में आयोजित तृतीय गणेश महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में आपसी भाईचारे और एकता को मज़बूत करते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश महोत्सव जैसे आयोजन हमारी प्राचीन संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक मूल्यों को संजोने का माध्यम हैं।
गोमा ने दक्षता फाउंडेशन को सफल आयोजन के लिए प्रोत्साहन के रूप में 31 हजार रुपए देने की घोषणा की और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन निरंतर जारी रखने का आह्वान किया। उन्होंनें कहा कि दक्षता फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में अपना सराहनीय योगदान दे रही है। साथ ही उन्होंने फाउंडेशन की मांग पर प्राचीन शिव मंदिर मंदिर के परिसर में टीन शेड निर्माण के लिए 10 लाख देने का ऐलान किया ताकि प्रत्येक वर्ष यहां पर भव्य रूप से गणेश महोत्सव मनाया जा सके। उन्होंने फाउंडेशन को अपनी तरफ से हर संभव से योग देने का भी आश्वासन दिया।
इससे पहले मंत्री ने गणेश जी महाराज के चरणों में शीश नवाकर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान गायक अमित मितु सहित स्थानीय कलाकारों ने भक्ति और संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर दक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित कुमार धीमान, सचिव केवल कृष्ण शर्मा, उप प्रधान अभिनीत शर्मा , प्राचीन शिव मंदिर मंदिर कमेटी बरोहल प्रधान पूर्ण चंद धीमान, सचिव ओंकार व्यास, उप प्रधान अशोक व्यास सहित दक्षता फाउंडेशन के सदस्य और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं