झुलाड़ का अभिनव शर्मा बना स्टेट चैम्पियन,
झुलाड़ का अभिनव शर्मा बना स्टेट चैम्पियन,
77 किलोग्राम भार में प्रतिभागी को किया चित
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पंचायत जखाड़ा के झुलाड़ का अभिनव शर्मा पुत्र रमेश शर्मा 77 किलोग्राम भार की कुश्ती प्रतियोगिता में स्टेट चैम्पियन बना है.
जिसके चलते परिजन व क्षेत्रवासी काफ़ी खुश हैं.
इस बारे सोमवार दोपहर बाद करीब एक वजे जानकारी देते हुए अभिनंब शर्मा के परिजनों ने बताया बड़े ही हर्ष की बात है कि अभिनव शर्मा ने इंदोरा में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 77 किलोग्राम भार के गरिकों रोमंन में अपने प्रतिद्वंन्दी को हरा कर स्टेट चैंपियनशिप अपने नाम की है.
बताया अब अभिनव शर्मा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए गुजरात के लिए रबाना होगा.
तो वहीं क्षेत्र के लोगों ने स्टेट चैम्पियन बने अभिनव शर्मा के परिजनों को बधाई देने के साथ ही कुश्ती जगत के उभरते सितारे अभिनव शर्मा को शुभकामनाये भी दी है.


कोई टिप्पणी नहीं