शौर्य चक्र विजेता शहीद सूबेदार वेद प्रकाश का 25वां शहीदी दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शौर्य चक्र विजेता शहीद सूबेदार वेद प्रकाश का 25वां शहीदी दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया

 शौर्य चक्र विजेता शहीद सूबेदार वेद प्रकाश का 25वां शहीदी दिवस श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया


 शिमला : गायत्री गर्ग /

 शहीद सूबेदार वेद प्रकाश, भारतीय थलसेनाध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित और 11 नवंबर 1999 में ऑपरेशन रक्षक में अदम्य साहस और शूरवीरता हेतु गैलेंटरी अवॉर्ड शौर्य चक्र (मरणोपरांत )से अलंकृत , ग्राम पंचायत बायचढ़ी के गांव रेहल,जिला शिमला निवासी का 25वा शहीदी दिवस पूरे सैन्य सम्मान के साथ ग्राम पंचायत बायचढ़ी के शहीद सूबेदार वेद प्रकाश, शौर्य चक्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बायचढ़ी (मेमोरियल )के प्रांगण में मनाया गया।इस आयोजन की अध्यक्षता  जगदीश चंद प्रधान ग्राम पंचायत बायचढ़ी ने की। प्रथम जैक रेजिमेंट के नायब सूबेदार बंटू राम , नायक विकास शर्मा और भूतपूर्व सैनिक संघ (लीग) सायरी ममलीग जुब्बड़हट्टी ,जिला सोलन शिमला हि प्र के चेयरमैन वेटरन सूबेदार मेजर नरेश कुमार कौंडल, नायब सूबेदार सही राम, ऑनरेरी नायब सूबेदार ओम प्रकाश, सूबेदार राम प्रकाश, नायक विनोद वर्मा, कप्तान राम नाथ शर्मा के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य पंचायत उप प्रधान पुरण चंद वर्मा, सेवानिवृत प्रधानाचार्य  दलीप ठाकुर और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शहीद की याद में सबसे पहले 02 मिनट का मौन रखा गया, राष्ट्रगान गया गया तथा शहीद की धर्म पत्नी वीरनारी  शकुन्तला देवी ने दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए अमर शहीद सूबेदार वेद प्रकाश शौर्य चक्र को पुष्पांजलि अर्पित की। सभी सैनिकों ने सेल्यूट के साथ सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। लीग चेयरमैन सूबेदार मेजर नरेश कौंडल ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद सूबेदार वेद प्रकाश शौर्य चक्र एक राष्ट्रीय हीरो है। जन जन में और सकूलों में इनके शौर्य की गाथा बताई जानी चाहिए, जिससे नई पीढ़ी सेना में जाने के लिये प्रेरित हो सके। कार्यक्रम के दौरान प्रस्ताव रखा गया कि शहीद सूबेदार वेद प्रकाश,शौर्य चक्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल बायचढ़ी के प्रांगण में शहीद सैनिक अधिकारी का स्टेच्यू स्थापित किया जाना चाहिए। शीघ्र ही सरकार और प्रशासन से इस बारे पत्राचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं